राज्य भर से जुटे होमियोपैथी चिकित्सकों को बताये गये होमियोपैथ के दर्शन
Advertisement
कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों के इलाज में भी कारगर है होमियोपैथ
राज्य भर से जुटे होमियोपैथी चिकित्सकों को बताये गये होमियोपैथ के दर्शन बोधगया : बोधगया स्थित डॉ आरबी सिंह गया होमियोपैथिक कॉलेज में शनिवार को होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने किया व मुख्य अतिथि केंद्रीय होमियोपैथी परिषद के […]
बोधगया : बोधगया स्थित डॉ आरबी सिंह गया होमियोपैथिक कॉलेज में शनिवार को होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने किया व मुख्य अतिथि केंद्रीय होमियोपैथी परिषद के अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह भी शामिल हुए. सेमिनार के वैज्ञानिक सत्र में कोलकाता से आये डॉ एलएम खान ने कहा कि होमियोपैथ के माध्यम से सोरियासिस (चर्मरोग) व कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों का भी इलाज संभव है. उन्होंने इस दौरान खुद के अनुभव को भी साझा किया. मुख्य अतिथि डॉ रामजी सिंह ने चिकित्सकों को होमियोपैथ के क्षेत्र में हो रहे विकास व चुनौतियों के बारे में जानकारी दी.
विधानसभा में उठायेंगे मामला.
सेमिनार का उद्घाटन करते हुए डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के कारण होमियोपैथ दवाओं में अलकोहल के उपयोग में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डॉ कुमार ने आश्वासन दिया कि आगामी सत्र में वह विधानसभा में इस मसले को उठायेंगे, ताकि होमियोपैथ की दवाओं की उपलब्धता में किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े. उन्होंने होमियोपैथ को जन कल्याणकारी बताया व इसे जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. इससे पहले उन्होंने मेडिकल कॉलेज परिसर में होमियोपैथ के जनक डॉ हैनिमैन व डॉ आरबी सिंह की मूर्ति का
अनावरण किया.
सेमिनार में इलाहाबाद के डॉ एसएम सिंह ने होमियोपैथ के दर्शन का जिक्र करते हुए अपने चिकित्सा अनुभव को बताया. पटना से आये डॉ एमके शाहनी व डॉ आरपी सिंह ने भी संबोधित किया व चिकित्सा के क्षेत्र में नये आयामों के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर लखनऊ के डॉ अनिरुद्ध वर्मा ने होमियोपैथ के साथ केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा कथित तौर पर की जा रही मनमानी पर क्षोभ व्यक्त किया व इसके लिए संघर्ष की आवश्यकता पर बल दिया. इस दौरान बिहार राज्य होमियोपैथ संघ का गठन भी किया गया. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि सेमिनार में बिहार के विभिन्न जिलों से एक हजार से ज्यादा होमियोपैथिक चिकित्सक शामिल हुए. इनमें डॉ के सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार यादव, डॉ कल्याण स्वरूप, डॉ भरत कुमार, डॉ यूके वर्मा, डॉ संजीव सिंह, डॉ धीरेंद्र कुमार व अन्य ने शिरकत की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement