21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भवती महिलाओं को ज्यादा सुरक्षा की जरूरत

कार्यशाला. मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर सुझाव शेरघाटी : मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर शनिवार को शेरघाटी के राजकीय अभ्यास बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में कार्यशाला का उद्घाटन एसडीओ ज्योति कुमार और डाॅ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. क्षेत्रीय […]

कार्यशाला. मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर सुझाव

शेरघाटी : मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर शनिवार को शेरघाटी के राजकीय अभ्यास बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में कार्यशाला का उद्घाटन एसडीओ ज्योति कुमार और डाॅ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय सूचना व प्रसारण मंत्रालय की गया इकाई के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एसडीओ ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को ज्यादा सुरक्षा की जरूरत होती है, क्योंकि उनके स्वास्थ्य पर गर्भ में पल रहे बच्चे का स्वास्थ्य टिका होता है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को विटामिनयुक्त भोजन लेना चाहिए और साफ-सफाई पर हमेशा ध्यान देते रहने चाहिए. वहीं,
अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जागरूक होना जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को प्रत्येक महीने जांच और टीकाकरण के लिए अस्पताल में आना चाहिए और किसी भी परिस्थिति में प्रसव अस्पताल में कराना जच्चा व बच्चा के लिए ठीक है. कार्यक्रम में स्वागत गान कस्तूरबा की छात्राओं ने गाया. इस मौके पर डाॅ इला माधवी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी शाहिद रहमान, मो. शफीक आलम, सुरेश उरावं, बीपीएम अभिषेक आनंद, राकेश रंजन सहित अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें