22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर बसंतोत्सव की मस्ती में डूबा शहर

गया: प्रभात खबर व जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित बसंतोत्सव महोत्सव की मस्ती में पूरा शहर डूब गया है. हर कोई इस मेले का मजा लेने पूरे परिवार के साथ पहुंच रहा है. प्रभात खबर की ओर से आयोजित बसंतोत्सव 2017 का क्रेज लोगों के दिलो-दिमाग पर छाने लगा है. बसंतोत्सव के […]

गया: प्रभात खबर व जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित बसंतोत्सव महोत्सव की मस्ती में पूरा शहर डूब गया है. हर कोई इस मेले का मजा लेने पूरे परिवार के साथ पहुंच रहा है. प्रभात खबर की ओर से आयोजित बसंतोत्सव 2017 का क्रेज लोगों के दिलो-दिमाग पर छाने लगा है. बसंतोत्सव के पांचवें दिन जिले के विभिन्न काेनों से आये लोगों की बड़ी भीड़ आयोजन स्थल परिसर में सुबह से लेकर देर शाम तक बनी रही.
बच्चों व उनके अभिभावकों ने बसंतोत्सव का जम कर लुत्फ उठाया. बसंतोत्सव परिसर में लगे शैक्षणिक व व्यावसायिक स्टॉलों पर तैनात प्रतिनिधियों से संपर्क कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया. इसके अलावा शहर के निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम का न केवल आनंद उठाया, बल्कि मंच से प्रस्तुति दे रहे कलाकारों का हौसला भी बढ़ाया. बसंतोत्सव इस महीने की 27 तारीख तक जारी रहेगा. उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में शैक्षणिक, सामाजिक व व्यावसायिक महत्व की गतिविधियों से जुड़ी ढेर सारी संस्थाएं भागीदारी कर रही हैं. इस 10 दिवसीय आयोजन को यहां आनेवाले हर व्यक्ति के लिए इंटेरेस्टिंग बनाने के लिए इसमें तरह-तरह के कार्यक्रम शामिल किये गये हैं. जानकारी के मुताबिक, यहां छात्र-छात्राओं, महिलाओं व बच्चों के मनोरंजन के लिए रंगोली प्रतियोगिता, वन मिनट शो, म्यूजिकल चेयर, डांस प्रतियोगिता, साइंस एक्जीबिशन, पेंटिंग, मेहंदी प्रतियोगिता, जीके कांटेस्ट, क्विज कांटेस्ट व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जैसे मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. यह सिलसिला आनेवाली 27 फरवरी तक जारी रहेगा. उपरोक्त आयोजन के दौरान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचनेवाले मनचाही खरीदारी का मौका पाने के साथ-साथ ज्ञान-विज्ञान में अपने स्कूली बच्चों की क्षमता व प्रतिभा का गवाह भी बन सकेंगे. स्कूली स्टूडेंट्स यहां विज्ञान प्रदर्शनी भी लगायेंगे, जिसमें उनकी रचनात्मक गतिविधियों की झलकियां भी दिख सकेंगी. विजिटर्स को खाने-पीने की दिक्कतें न हो, इसका भी ध्यान रखा गया है. यहां कई तरह के फूड स्टॉल्स भी लगाये गये हैं.

यहां तरह-तरह के लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा जा सकता है. इसके साथ ही महोत्सव में कई आयुर्वेदिक दवाओं के काउंटर लगाये गये हैं. इसके साथ ही राजस्थान के लजीज अचार, मक्के दी रोटी व सरसों दी साग का स्वाद लोग अपने परिवार के साथ चख रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम में इस आयोजन में बाहरी कलाकारों के अतिरिक्त स्थानीय कलाकारों को भी मंच मुहैया कराया जा रहा है, ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक अतिरिक्त अवसर भी मिल सके. माना जाता है कि नयी ऊंचाइयों तक जाने में इन प्रतिभावान स्टूडेंट्स व कलाकारों के लिए ऐसे मंच लांचिंग पैड का काम किया करते हैं. प्रभात खबर बसंतोत्सव के तहत चलनेवाले 10 दिवसीय आयोजन का मुख्य प्रायोजक जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल है. पार्वती यामाहा, आरती सुजुकी, विजन फोर्स, मानव भारती नेशनल स्कूल व आरजीएन पब्लिक स्कूल इस आयोजन के विशिष्ट सहयोगी बताये गये हैं. कार्यक्रम के पार्टनर्स हैं इंडियन सेंट्रल स्कूल, वास्तु विहार, श्री ओम साईं हीरो, सिद्धार्थ ट्रैक्टर्स, गुप्ता हीरो, सुपर व्हाइट, आसाम गोल्ड रॉयल टी, मम्मीजी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट, शाश्वत हर्बल, अनिकेत मसाला व कुसुम मोटर्स.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें