इमामगंज : इमामगंज प्रखंड के अतिनक्सल प्रभावित सलैया पंचायत के पकरी गांव में सीआरपीएफ 159 के कमांडेट धीरेंद्र वर्मा के निर्देशानुसार सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों के बीच चिप्स काटने की मशीन का वितरण शुक्रवार को किया गया. सलैया सीआरपीएफ डी–159 बटालियन के सहायक कमांडर सुजीत कुमार की देखरेख में ग्रामीणों के बीच दर्जनों मशीनों का वितरण किया गया.
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास व सामंजस्य को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि आपकी सुरक्षा के उद्देश्य से ही इस जंगल में देश के कोने–कोने से जवान आकर आपकी सेवा कर रहे हैं. पुलिस व जनता के सहयोग से ही अपराध व उग्रवादमुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है. इस मौके पर सलैया थानाध्यक्ष राजकुमार ने भी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोग पुलिस से मित्रता का संबंघ बनाये रखें. पुलिस भी आपकी सुरक्षा के लिए हर समय कटिबद्ध है. इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.