समुचित आहार के अभाव में बाधित हो रहा बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास
Advertisement
समय पर अन्नप्राशन से होता है बच्चों का विकास
समुचित आहार के अभाव में बाधित हो रहा बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास गया : सरकार के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्राें पर हर महीने की 19 तारीख काे अन्नप्राशन (मुंहजूठन) दिवस व 14 तारीख काे बच्चाें की वृद्धि निगरानी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसमें बच्चाें के पाेषण व विकास के […]
गया : सरकार के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्राें पर हर महीने की 19 तारीख काे अन्नप्राशन (मुंहजूठन) दिवस व 14 तारीख काे बच्चाें की वृद्धि निगरानी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसमें बच्चाें के पाेषण व विकास के स्तर का अवलाेकन किया जा रहा है. इन्हीं दाेनाें दिवसाें काे प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के उद्देश्य काे लेकर समाहरणालय में मंगलवार काे डीएम ने बैठक की.
यूनिसेफ कर रहा सर्वेक्षण : बैठक में विभिन्न विभागाें जैसे समेकित बाल विकास परियाेजना (आइसीडीएस), स्वास्थ्य, जीविका, अनुसूचित जाति एवं जन जाति कल्याण विभाग व जिला स्तर पर काम कर रहे विभिन्न डेवलपमेंट पार्टनर यूनिसेफ, केयर इंडिया, बीबीसी, प्रथम एनजीआे के प्रतिनिधि माैजूद थे. यूनिसेफ के प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2015-16 के आंकड़ाें के आधार पर तथ्य सामने आया है. शिशु के छह माह के बाद ऊपरी आहार जाे बच्चाें काे मिलना चाहिए,
उसमें काफी कमी पायी जा रही है. इसकी वजह से बच्चाें का समुचित विकास प्रभावित हाे रहा है. यूनिसेफ व आइसीडीएस के साझा कार्यक्रम के तहत इस दिशा में गया जिले के शेरघाटी व पूर्णिया जिले के कस्बा जलालगढ़ में परियाेजना स्तर पर कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इन स्थानाें पर इंटेंसिव एंड क्वालिटेटिव ग्राेथ मॉनिटरिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
जागरूकता अभियान चलाने का दिया निर्देश : डीएम ने कहा कि बच्चाें के स्वास्थ्य व मानसिक विकास के लिए समय पर अन्नप्राशन हाेना जरूरी है. समुदाय स्तर पर जागरूकता अभियान चला कर लाेगाें काे इसकी जानकारी दें. जीविका व स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताआें के माध्यम से घर भ्रमण कर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाये. बच्चाें के प्रारंभिक अवस्था में सर्वांगीण विकास के लिए स्टीमुलेशन टुल्स आदि तरीकाें काे अपनाया जाना चाहिए.
डीएम ने इस दिशा में लाेगाें काे बच्चाें के शुरुआती अवस्था में बच्चाें के पालन-पाेषण व आहार के विषय में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. बच्चाें के व्यवहार व मानसिक विकास पर आधारित डॉक्यूमेंटरी फिल्म का जन समुदाय के बीच प्रदर्शन कराने के निर्देश दिये गये ताकि लाेग इससे सीख लें. बैठक में सिविल सर्जन, जिला प्राेग्राम पदाधिकारी केके यादव, यूनिसेफ, केयर इंडिया, बीबीसी, प्रथम एनजीआे के प्रतिनिधि माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement