कुव्यवस्था. गया जंकशन पर हो रही मनमानी
Advertisement
वन-वे सिस्टम ध्वस्त रोड पर लग रहे ऑटो
कुव्यवस्था. गया जंकशन पर हो रही मनमानी यात्रियों को आने-जाने में होती है परेशानी गया : गया जंकशन परिसर में जैसे-तैसे ऑटो लगने पर आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि 14 नवंबर को रेल डीएसपी हरीश शर्मा ने गया जंकशन पर वन-वे नियम लागू कर दिया था. […]
यात्रियों को आने-जाने में होती है परेशानी
गया : गया जंकशन परिसर में जैसे-तैसे ऑटो लगने पर आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि 14 नवंबर को रेल डीएसपी हरीश शर्मा ने गया जंकशन पर वन-वे नियम लागू कर दिया था. लेकिन, उनके जाने के बाद ऑटो चालकों ने वन-वे सिस्टम की धज्जियां उड़ा दीं. मानपुर, काशीनाथ मोड़, गया कॉलेज, सिकरिया मोड़, चौक व बाइपास सहित अन्य जगहों के ऑटो एक ही जगह से खुल रहे हैं. लेकिन, नियम यह था कि मानपुर की ओर चलनेवाले ऑटो जंकशन स्थित बस स्टैंड में छूटेंगे और जंकशन के निकासी द्वार से चले जायेंगे. वहीं, काशीनाथ मोड़, गया कॉलेज, सिकरिया मोड़, चौक व बाइपास की ओर चलनेवाले ऑटो जीआरपी के पास बने ऑटो स्टैंड से छूटेंगे और जंकशन के प्रवेश द्वार से जायेंगे. लेकिन, अब जंकशन के प्रवेश के पास बने स्टैंड से ही सभी ऑटो छूट रहे हैं.
नहीं चलाया जा रहा अभियान
ऑटो चेकिंग अभियान बंद होने के कारण ऑटो चालक मनमानी पर उतर आये हैं. इससे जंकशन पर आने-जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. सुबह में गया-पटना पैसेंजर पकड़ने के लिए जंकशन परिसर में काफी भीड़ हो जाती है. ऑटो जैसे-तैसे खड़े रहने के कारण पैदल चलनेवाले यात्रियों को परेशानी होती है. लगातार अभियान नहीं चलने के कारण ऑटो चालक इधर-उधर ऑटो खड़े कर देते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
ऑटो स्टैंड में जैसे-तैसे ऑटो लगने की शिकायत मिली है. चार जवान व एक अधिकारी की टीम गठित की है. यह टीम ऑटो स्टैंड व मोटरसाइकिल स्टैंड में अभियान चलायेगी. उन्होंने कहा कि इधर-उधर ऑटो खड़े करने पर विभागीय कार्रवाई करते हुए 500 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा.
सुनील कुमार, रेल डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement