Advertisement
बरसात ही नहीं, अब जाड़े में भी जाम होने लगीं नालियां
गया: बरसात के दिनों में नगर निगम क्षेत्र में नाले का पानी सड़कों पर आना आम बात हैं. लेकिन, इस बार जाड़े के मौसम में भी कई जगहों पर नाला जाम होने के कारण गंदा पानी रोड पर पहुंच रहा है. फिलहाल दुर्गाबाड़ी रोड, मारुफगंज मोड़, बारी रोड, मौर्या घाट मसजिद के पास व जिला […]
गया: बरसात के दिनों में नगर निगम क्षेत्र में नाले का पानी सड़कों पर आना आम बात हैं. लेकिन, इस बार जाड़े के मौसम में भी कई जगहों पर नाला जाम होने के कारण गंदा पानी रोड पर पहुंच रहा है. फिलहाल दुर्गाबाड़ी रोड, मारुफगंज मोड़, बारी रोड, मौर्या घाट मसजिद के पास व जिला स्कूल पूर्वी गेट के सामने में नाले का गंदा पानी जमा है. इन जगहों के नाले की सफाई बरसात से पहले की गयी थी. लेकिन बॉटम नाला अतिक्रमणमुक्त नहीं होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. गौरतलब है कि बॉटम नाला अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए अधिकारियों ने बरसात से लेकर अब तक सिर्फ बयानबाजी ही की है.
जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया जा सका है. सिर्फ नाले की मापी व रिपोर्ट तैयार करने का काम किया गया है. कई वर्षों से बरसात के दिनों में बॉटम नाले के कारण लोगों को फजीहत झेलनी पड़ रही है. बरसात के मौसम में दुर्गाबाड़ी व बारी रोड में तीन फुट से अधिक नाले का पानी रोड पर जमा हो गया था.
बॉटम नाले को अतिक्रमणमुक्त कराने में सुस्ती : नगर निगम के अधिकारियों ने दावा किया था कि जल्द ही बॉटम नाले को अतिक्रमणमुक्त करा लिया जायेगा. वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद ने पहले भी नाले सफाई पर निगम से हुए खर्च पर प्रश्नचिह्न खड़ा किया है. नाले का पानी रोड पर जमा होने के बाद श्री प्रसाद ने कहा है कि नाला सफाई पर बरसात से पहले लगभग दो करोड़ व पितृपक्ष मेला के दौरान एक करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. इसके बाद भी नाले से पानी निकासी नहीं होना सफाई करने में लापरवाही का संकेत देता है. निगम सूत्रों का कहना है कि अंचल कार्यालय ने बॉटम नाले की मापी कर रिपोर्ट निगम को सौंप दिया है. आगे की कार्रवाई के लिए निगम के अधिकारी जिला प्रशासन को पत्र भेजने की तैयारी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement