गया: शहर के कोतवाली थाने से महज 500 गज की दूरी पर स्थित सर्राफा-चौक रोड में धन-लक्ष्मी ज्वेलर्स के दुकानदार की आंखों में धूल झोंक कर शुक्रवार को पल्सर गिरोह के अपराधियों ने करीब दो लाख रुपये के जेवरात लूट लिये.
इसके बाद अपराधी फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाने की पुलिस वहां पहुंची, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. धन-लक्ष्मी ज्वेलर्स के दुकानदार विजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को अपराह्न् 3:50 बजे पल्सर मोटरसाइकिल से दो युवक आये. इसके बाद एक युवक दुकान में आया और दूसरी मोटरसाइकिल के पास ही रह गया. युवक ने उनसे सोने की चेन दिखाने को कहा. एक ट्रे में 12 पीस सोने की चेन दिखाया. युवक ने एक चेन पसंद किया और उसका वजन करने बात की.
दुकानदार ने बताया कि वह जैसे ही चेन का वजन करने लगे, तो युवक 11 चेन से भरे ट्रे को उठा कर भागा. इस दौरान दूसरा युवक मोटरसाइकिल स्टार्ट किये हुए था. दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर प्रमोद लड्डू भंडार व कोतवाली थाना होते हुए गोल पत्थर को पार कर नयी गोदाम की ओर भाग निकले. अपराधियों का पीछा उनके कर्मचारी रीशु कुमार ने काफी दूर तक किया. भागने के दौरान अपराधियों के हाथ से चार चेन रास्ते में गिर गये. रीशु रास्ते से चेन उठाता जा रहा था.
कोतवाली थाने की पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही वरीय अधिकारियों को सूचित कर पूरे शहर में नाकेबंदी करा दी गयी. मोटरसाइकिल चेकिंग शुरू किया गया है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.