इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद बांट कर एक-दूसरे को गुलाल लगाये गये. समारोह के उद्घाटन मौके पर स्कूल की डायरेक्टर पुष्पा कुमारी ने कहा कि माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मां सरस्वती का जन्म हुआ था. इसे वसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है.
हम कला व विद्या की देवी की पूजा-अर्चना करते हैं और पढ़ाई-लिखाई व विवेकशील होने का आशीर्वाद मांगते हैं. इस मौके पर सभी बच्चों ने मां के सामने मत्था टेका और ज्ञान के लिए आशीष मांगा. वहीं, स्कूल में शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने डांस, नाटक व संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया.