गया: शहर के नूतन नगर स्थित अग्रवाल कॉमर्स करियर की छात्रओं ने लगातार छठे साल इंटर कॉमर्स की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. इंटर कॉमर्स में सफल तीन छात्रएं प्रेरणा, रीना व प्रतिभा इसी संस्थान से पढ़ाई की थी.
शुक्रवार को संस्थान में सम्मान समारोह आयोजित कर इन सभी छात्र-छात्रओं को सम्मानित किया गया.
मौके पर संस्थान चलानेवाले सह संयोजक डॉ रवि अग्रवाल ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्च माध्यमिक) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएटकॉमर्स-2013 की परीक्षा में उनके संस्थान के 150 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.