Advertisement
गायघाट में ट्रक पर लदी 300 कार्टन शराब जब्त
गायघाट : उत्पाद विभाग ने ट्रक पर लदी विदेशी शराब जब्त की है. ट्रक पर करीब तीन सौ से अधिक कार्टन शराब लदी थी. शराब हरियाणा के करनाल से दरभंगा ले जाया जा रही थी. सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने जब ट्रक का पीछा किया, तो चालक ट्रक लेकर भागने लगा. […]
गायघाट : उत्पाद विभाग ने ट्रक पर लदी विदेशी शराब जब्त की है. ट्रक पर करीब तीन सौ से अधिक कार्टन शराब लदी थी. शराब हरियाणा के करनाल से दरभंगा ले जाया जा रही थी. सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने जब ट्रक का पीछा किया, तो चालक ट्रक लेकर भागने लगा.
उत्पाद अधीक्षक अमित कुमार ने खुद गाड़ी से पीछा कर बेनीबाद केवटसा चौक के पास ट्रक को रोका. चालक ने ट्रक छोड़ कर भागना चाहा, लेकिन उत्पाद विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ करने पर पहले तो चालक ने ट्रक पर अंडा लदे होने की बात कही, लेकिन जब ट्रक की जांच की गयी, तो उस पर शराब के कार्टन रखा पाया गया. उत्पाद अधीक्षक ने शराब समेत ट्रक को जब्त कर लिया है. पकड़े गये चालक ने अपना नाम ओमी व घर हरियाणा बताया है.
गायघाट : थाना क्षेत्र के बरूआरी चौक पर शराब लदी जायलो कार पलटी गयी. गाड़ी पलटने के बाद चालक फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर की तरफ से दरभंगा जा रही एक जायलो कार एनएच से असंतुलित होकर सड़क से नीचे जाकर पलट गयी. गाड़ी पलटने के बाद गाड़ी में लदी शराब की बाेतल बाहर आ गयी. गाड़ी में 20 कार्टन से अधिक शराब थी.
गाड़ी पलटने से कुछ शराब की बोतल क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं कुछ शराब की बोतलें अंधेरे का फायदा उठा कर ग्रामीण लेकर भाग गये. गायघाट थाने की पुलिस ने घटनास्थल से छह कार्टून शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसा लगता है जो शराब लदी ट्रक उत्पाद विभाग ने पकड़ा था यह जायलो गाड़ी उसी का स्काउट कर रहा था और भागने के चक्कर मे पलट गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement