28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानपुर में हुआ हादसा, 15 यात्री घायल, सभी मगध मेडिकल में भरती, दो ऑटो में टक्कर, छात्रा की हुुई मौत

मानपुर: गया-खिजरसराय रोड स्थित कुकियासिन गांव के पास बुधवार को एक बेलगाम ऑटो की चपेट में आने से मानपुर के नवादा गांव के रहनेवाली प्रीति कुमारी नामक एक छात्रा की मौत हो गयी. वहीं, विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य ऑटो में उसकी सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में दोनों ऑटो में सवार […]

मानपुर: गया-खिजरसराय रोड स्थित कुकियासिन गांव के पास बुधवार को एक बेलगाम ऑटो की चपेट में आने से मानपुर के नवादा गांव के रहनेवाली प्रीति कुमारी नामक एक छात्रा की मौत हो गयी. वहीं, विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य ऑटो में उसकी सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में दोनों ऑटो में सवार 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी पाते ही बुनियादगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व आसपास के ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा.

इनमें चार लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. इधर, गांववाले छात्रा की मौत के बाद आक्रोशित हो गये व रोड जाम कर ऑटो चला रहे नाबालिगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने समेत उचित मुआवजे की मांग की. इससे लगभग तीन घंटे तक आवाजाही बाधित रही.

जानकारी के अनुसार, ननौक पंचायत के नवादा गांव के सुरेंद्र यादव उर्फ कैलू यादव की 12 वर्षीय बेटी प्रीति कुमारी बुधवार को अपने कुछ सहेलियों के साथ खेतों से साग तोड़ गांव वापस लौट रही थी. रोड पार करने के दौरान वह एक ऑटो की चपेट में आ गयी. छात्रा को बचाने के चक्कर में उक्त ऑटो विपरीत दिशा से आ रहे एक दूसरे ऑटो से जा टकराया. इस हादसे में प्रीति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और दोनों ऑटो में सवार सभी 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये.

हादसे की भयावहता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद दोनों ऑटो के परखचे उड़ गये. थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार ने बताया कि ऑटो में सवार अधिकतर लोग खिजरसराय थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. दोनों ऑटो को जब्त कर लिया गया. उधर, सड़क जाम कर रहे लोगों को सीओ सह प्रभारी बीडीओ रामविनय शर्मा ने समझा-बुझा कर हटाया. इसके बाद पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये पारिवारिक लाभ व तीन हजार कबीर अंत्येष्टि के तहत देने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें