इनमें चार लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. इधर, गांववाले छात्रा की मौत के बाद आक्रोशित हो गये व रोड जाम कर ऑटो चला रहे नाबालिगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने समेत उचित मुआवजे की मांग की. इससे लगभग तीन घंटे तक आवाजाही बाधित रही.
हादसे की भयावहता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद दोनों ऑटो के परखचे उड़ गये. थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार ने बताया कि ऑटो में सवार अधिकतर लोग खिजरसराय थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. दोनों ऑटो को जब्त कर लिया गया. उधर, सड़क जाम कर रहे लोगों को सीओ सह प्रभारी बीडीओ रामविनय शर्मा ने समझा-बुझा कर हटाया. इसके बाद पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये पारिवारिक लाभ व तीन हजार कबीर अंत्येष्टि के तहत देने को कहा.