22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं का लाभ लेकर आंगन में लाएं खुशहाली

बांकेबाजार: क्षेत्रीय सांसद सुशील कुमार सिंह प्रखंड के दो अलग-अलग स्थानों पर अभिनंदन समारोह में चुनाव जीतने के बाद पहली बार शामिल हुए. बांकेबाजार से सगडीहा तक जाने के क्रम में कई स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया गया. वहीं, प्रखंड कार्यालय में सन्नाटा देख दुख प्रकट करते हुए उन्होंने बताया कि प्रखंड कर्मी को […]

बांकेबाजार: क्षेत्रीय सांसद सुशील कुमार सिंह प्रखंड के दो अलग-अलग स्थानों पर अभिनंदन समारोह में चुनाव जीतने के बाद पहली बार शामिल हुए. बांकेबाजार से सगडीहा तक जाने के क्रम में कई स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया गया. वहीं, प्रखंड कार्यालय में सन्नाटा देख दुख प्रकट करते हुए उन्होंने बताया कि प्रखंड कर्मी को ससमय कार्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य है. परसावां गांव स्थित दुर्गा स्थान परिसर और राजकीय मध्य विद्यालय सगडीहा में अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पहली बार उनलोगों के बीच वह सांसद के रूप में नहीं बल्कि एक सेवक के रूप में उनके बीच उपस्थित हैं.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के आमलोगों ने उन्हें सांसद चुना है और इसके लिए वह आभार प्रकट करते हैं. आमलोगों ने जिस विश्वास के साथ उन्हें चुना है, वह उस पर खरा उतरेंगे. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही सुकन्या योजना, अटल पेंशन योजना, उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, बीमा सुरक्षा योजना के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए लोगों से इन योजनाओं का लाभ लेने को कहा.

उन्होंने कहा कि सरकार आमलोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. समारोह को प्रखंड प्रमुख अबिता कुमारी, जिप सदस्य कौशल कुमार, परसावां पंचायत के मुखिया कुमारी उषा, बैताल पंचायत के मुखिया रूबी कुमारी, रौशनगंज मुखिया सुनिता सिंह, भाजपा नेता रणविजय सिंह, नरेंद्र सिंह, मुसाफिर पासवान, फकीरचंद दास, उपेंद्र कुमार, पूर्व प्रमुख बबिता कुमारी, बैताल पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रमोद कुमार के अलावा अन्य लोगों ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता शिवनंदन सिंह विक्रम व शिक्षक सत्येंद्र कुमार ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें