22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक की कालचक्र पूजा में बोधगया बेहतर

बोधगया: बोधगया के कालचक्र मैदान में संपन्न 34वीं कालचक्र पूजा के दौरान सरकार व जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था व सुरक्षा की सराहना करते हुए पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने शुक्रवार को डीएम आवास पहुंच कर सरकार व जिला प्रशासन का आभार जताया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष कलोन […]

बोधगया: बोधगया के कालचक्र मैदान में संपन्न 34वीं कालचक्र पूजा के दौरान सरकार व जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था व सुरक्षा की सराहना करते हुए पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने शुक्रवार को डीएम आवास पहुंच कर सरकार व जिला प्रशासन का आभार जताया.

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष कलोन करमा गेलेक, उपाध्यक्ष सह सेंट्रल तिब्बतन एडमिनिस्ट्रेशन (निर्वासित तिब्बत सरकार) में स्वास्थ्य मंत्री सी वांगचुक व सदस्य तेनजिन वांगचुक ने कहा कि बोधगया में इससे पहले आयोजित सभी कालचक्र पूजा से इस वर्ष काफी उम्दा व्यवस्था व सुरक्षा का प्रबंध किया गया था.

किसी भी श्रद्धालु को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. उन्होंने कहा कि धर्मगुरु दलाई भी इस बार की व्यवस्था से काफी खुश थे व विभिन्न देशों के श्रद्धालुओं ने भी व्यवस्था की सराहना की. अध्यक्ष ने इस अवसर पर पूर्व घोषणा के अनुसार मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 10 लाख व जिला प्रशासन को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा. साथ ही, बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति को दो लाख व पुलिस कल्याण कोष के लिए एसएसपी गरिमा मलिक को दो लाख रुपये का चेक सौंपा. हालांकि, डीएम कुमार रवि ने जिला प्रशासन को सौंपे 10 लाख रुपये के चेक को बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति के कोष में जमा कराने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें