31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्रवाल कॉमर्स कैरियर के 10 छात्रों ने सीए-सीपीटी में मारी बाजी

गया. शहर में स्थित अग्रवाल कॉमर्स कैरियर के 10 विद्यार्थियों ने सीए-सीपीटी (कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट) की परीक्षा में सफलता हासिल की है. न्यू एरिया-विसार तालाब स्थित अग्रवाल कॉमर्स कैरियर के परिसर में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और सीए-सीपीटी की परीक्षा में अपनी सफलता का परचम लहराने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया […]

गया. शहर में स्थित अग्रवाल कॉमर्स कैरियर के 10 विद्यार्थियों ने सीए-सीपीटी (कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट) की परीक्षा में सफलता हासिल की है.

न्यू एरिया-विसार तालाब स्थित अग्रवाल कॉमर्स कैरियर के परिसर में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और सीए-सीपीटी की परीक्षा में अपनी सफलता का परचम लहराने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होनेवाले विद्यार्थियों में टिकारी थाने के विवेकानंद कॉलोनी के रहनेवाले नीरज कुमार का बेटा निखिल कुमार, घुघड़ीटांड के रहनेवाले उमेश्वर साव की बेटी शालिनी कुमारी, चांदचौरा के रहनेवाले संजय कुमार की पुत्री रिया कुमारी, कोतवाली थाने के पैराडाइज इलाके के रहनेवाले प्रदीप कुमार के पुत्र कौशल कुमार, सिविल लाइंस थाने के रमना रोड स्थित रमा भवन में रहनेवाले सुधीर कुमार के पुत्र सागर सुधीर, मानपुर के पटवाटोली के रहनेवाले गणेश प्रसाद के पुत्र बंटी कुमार, पेंदापुर के रहनेवाले जैनेंद्र कुमार सिंह के पुत्र दीपक कुमार, बाराचट्टी थाने के बीबी पेसरा के रहनेवाले सुरेश प्रसाद के पुत्र सुशील कुमार, सचिन कुमार व शालू कुमारी शामिल हैं.

समाराेह को संबाेधित करते हुए अग्रवाल कॉमर्स कैरियर के डायरेक्टर डॉ रवि कुमार अग्रवाल ने कहा कि कॉमर्स में कैरियर बनाने के भरपूर विकल्प हैं. विद्यार्थियों को कॉमर्स के बारे में जानकारी लेनी चाहिए. इस मौके पर अग्रवाल कॉमर्स कैरियर के वर्षों पहले स्टूडेंट्स रह चुके चार्टर्ड एकाउंटेंट अर्जुन अग्रवाल व चार्टर्ड एकाउंटेंट दीपक सिंह सिरमौर ने सीए-सीपीटी की परीक्षा में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया और चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने से संबंधित आवश्यक टिप्स दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें