23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 391 किलोमीटर लंबी बनेगी मानव शृंखला

गया: नशाबंदी के समर्थन में 21 जनवरी को जिले में कुल 391 किलाेमीटर लंबी मानव शृंखला (ह्यूमैन चेन) बनाने की तैयारी है. इसके लिए मार्गाें व दूरी की गणना कर ली गयी है. डीएम कुमार रवि के मुताबिक, जिला मुख्यालय के उत्तर में जहानाबाद जिले की सीमा व दक्षिण में झारखंड राज्य की सीमा तक […]

गया: नशाबंदी के समर्थन में 21 जनवरी को जिले में कुल 391 किलाेमीटर लंबी मानव शृंखला (ह्यूमैन चेन) बनाने की तैयारी है. इसके लिए मार्गाें व दूरी की गणना कर ली गयी है. डीएम कुमार रवि के मुताबिक, जिला मुख्यालय के उत्तर में जहानाबाद जिले की सीमा व दक्षिण में झारखंड राज्य की सीमा तक लोग एक-दूसरे से जुड़ेंगे. इसके तहत मुख्य मार्ग पर 86 किलाेमीटर और उपमुख्य मार्ग पर 305 किलाेमीटर लंबी शृंखला हाेगी. इसके मद्देनजर जिले के नक्शे को रेखांकित किया गया है.

मुख्य मार्ग पर जहानाबाद से सटे गया जिले के बेलागंज, चाकंद, किरानी घाट, समाहरणालय, राय काशीनाथ माेड़, दाेमुहान, डाेभी, बाराचट्टी हाेते हुए झारखंड राज्य की सीमा तक मानव शृंखला हाेगी. इसकी कुल दूरी 86 किलाेमीटर है.

इसके अलावा उपमुख्य मार्गाें में पहला डाेभी, शेरघाटी, आमस हाेते हुए आैरंगाबाद की सीमा तक (जीटी राेड पर), दूसरा जीटी राेड पर हमजापुर से बांकेबाजार, इमामगंज हाेते हुए डुमरिया तक, तीसरा गुरारू, मथुरापुर, गुरुआ हाेते हुए जीटी राेड पर करमाइन माेड़ तक, चाैथा घुघरी टांड़ बाइपास हाेते हुए बाेधगया तक, पांचवां जयप्रकाश झरना से डेल्हा, पंचानपुर, टिकारी हाेते हुए अरवल की सीमा तक, छठा पंचानपुर से काेंच हाेते ददरेजी तक, सातवां परैया प्रखंड के झिकटिया से धर्मशाला (टिकारी राेड) तक, आठवां बीथाेशरीफ से इंजीनियरिंग कॉलेज हाेते खिजरसराय, जहानाबाद की सीमा तक, नाैवां किरानी घाट से मानपुर, वजीरगंज हाेते नवादा जिले की सीमा तक, 10वां टेउसा से बहाेरमा हाेते बथानी तक, 11वां तपाेवन से जेठियन तक व 12वां टनकुप्पा प्रखंड से फतेहपुर हाेते हुए नवादा जिले के कांटी तक मानव शृंखला नजर आयेगी. इसकी सफलता के लिए प्रशासनिक स्तर पर बैठकों के साथ मॉक ड्रिल व मद्यनिषेध जागरूकता अभियान रैली निकाली जा रही है.

गुरुआ >> प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गुरुआ में मंगलवार को स्वास्थ्य प्रबंधक के नेतृत्व में मानव शृंखला को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गयी. इसमें बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय व थानाध्यक्ष प्रदीप किशोर सिन्हा आदि मौजूद थे. स्वास्थ्य प्रबंधक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि चंडीस्थान से पीरवां मोड़ तक प्रत्येक किलोमीटर की दूरी पर एएनएम आदि दवा लेकर मौजूद रहेंगी. इधर राजन पंचायत के मुखिया परमेश्वर चौधरी के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान मुखिया ने लोगों से मानव शृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. इधर मध्य विद्यालय सगाही के प्रधानाध्यापक युगल किशोर मिश्र के नेतृत्व में बच्चों ने भव्य रैली निकाली.

खिजरसराय >> अनुमंडल के सभी स्कूल समन्वयक, उच्च, मध्य विद्यालय व निजी विद्यालय के प्रभारी के साथ एसडीओ राधाकांत व बीडीओ रितेश कुमार ने मंगलवार को बैठक की. बैठक में एसडीओ ने स्कूल के प्राचार्य व निजी स्कूल के प्रबंधकों से 21 जनवरी को शराबबंदी के समर्थन में मानव शृंखला बनाने के लिए सभी को प्रतिदिन अभ्यास व बच्चों को माता पिता को प्रेरित करने के लिए संकल्प का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें