गया/शेरघाटी: गया शहर व शेरघाटी क्षेत्र में दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व अश्लील टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. दोनों पीड़ित बच्चियों की शिकायत पर बुधवार को एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल और शेरघाटी क्षेत्र स्थित सरकारी स्कूल के एक शिक्षक पर छेड़छाड़ करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इतना ही नहीं, शिक्षक के खिलाफ पिस्टल दिखा कर पीड़ित छात्रा की मां से मारपीट करने और स्कूल आने पर छात्रा के चेहरे पर तेजाब फेंकने तक की धमकी देने के संगीन आरोप लगे हैं. फिलहाल, दोनों मामलों के आरोपित फरार हैं.
शेरघाटी के स्कूल की छात्रा का आरोप : शेरघाटी क्षेत्र स्थित एक सरकारी स्कूल की नौवीं की छात्रा ने शिक्षक द्वारा स्कूल में उसके साथ अभद्र व्यवहार करने और घर पर छात्रा की मां को पिस्टल दिखा कर मारपीट किये जाने का मुकदमा दर्ज कराया है. थाने में दी गयी लिखित शिकायत में पीड़ित नाबालिग छात्रा ने बताया है कि बुधवार को आरोपित शिक्षक ने उसे स्कूल की एक पुरानी बिल्डिंग के पास बुलाया. वहां पहुंचने पर शिक्षक ने उसे अपने कब्जे में लेना चाहा, लेकिन वह किसी तरह जान बचा कर मौके से भाग निकली और अपने घर पहुंची. उसने आपबीती अपनी मां को सुनायी. बताया जाता है कि जिस शिक्षक ने छात्रा से अभद्र व्यवहार किया है, वह छात्रा के मुहल्ले में ही रहता है. छात्रा के मुताबिक, घटना से आक्रोशित होकर उसकी मां घर से बाहर निकली और आरोपित शिक्षक को भला-बुरा कहने लगी. बताया जाता है कि शिक्षक पिस्टल के साथ छात्रा के घर आया व गाली-गलौज की. यही नहीं, उक्त शिक्षक ने छात्रा की मां से मारपीट की. छात्रा का आरोप है कि उस शिक्षक ने उसकी चोटी खींच कर उसे जमीन पर पटक दिया और धमकी दी कि जिस दिन वह स्कूल जायेगी, उस दिन उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया जायेगा.
डेल्हा के स्कूल की छात्रा के आरोप. डेल्हा क्षेत्र के एक निजी स्कूल की छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी बच्ची के साथ स्कूल के प्रिंसिपल अश्लील बातें, उसके पहनावे व उसकी सुंदरता को लेकर अश्लील टिप्पणी करते हैं. बच्ची के पिता का आरोप है कि वह अक्सर किसी न किसी बहाने से बच्ची को अपने कब्जे में लेना चाहता है. डेल्हा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपित प्रिंसिपल रवींद्र कुमार निखिल की गिरफ्तारी के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. फिलहाल वह फरार बताया जा रहा है. वहीं, शेरघाटी थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपित शिक्षकमृत्युंजय कुमार की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गयी है, लेकिन वह मौके पर नहीं मिला.
आरोपित की सफाई. सरकारी स्कूल के आरोपित शिक्षक मृत्युंजय कुमार ने सभी आरोपों को खारिज किया है. मृत्युंजय कुमार ने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने बताया कि 15 दिन पहले उनके घर से पैसे की चोरी हो गयी थी. इसको लेकर उक्त छात्रा से पूछताछ की गयी थी और थाने में इसको लेकर शिकायत भी की गयी थी. उन्होंने कहा कि इसी कारण उन पर झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं.