गया: अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ की हड़ताल शनिवार को खत्म हो गयी. अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवक 18 फरवरी से हड़ताल पर थे.
ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रमंडलीय सचिव उमेश सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ के महामंत्री एसएस महादेवय्या के निर्देश पर हड़ताल खत्म की गयी. उन्होंने बताया कि महामंत्री के माध्यम से जानकारी मिली है कि डाक सेवकों की कुछ मांगें सरकार ने मान ली है. इसके बाद ही हड़ताल खत्म करने की घोषणा
की गयी. गौरतलब है कि हड़ताल के कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही थी. प्रतियोगिता परीक्षाओं का प्रवेशपत्र विद्यार्थियों को समय पर नहीं मिल रहा था.