गया: रविवार को शहर के विभिन्न 40 परीक्षा केंद्रों पर भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जायेगी. इसमें 38 हजार 736 परीक्षार्थी होंगे शामिल होंगे. इसमें पहली पाली (सुबह 10 से 12 बजे)की परीक्षा में 19440 व दूसरी पाली (दोपहर दो बजे से चार बजे) की परीक्षा में 19296 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पर्याप्त पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये गये हैं. जिलाधिकारी आवास पर स्थित परीक्षा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, गया कॉलेज में चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें कॉमर्स ब्लॉक में 576, सीवी रमण भवन में 576, मानविकी भवन में 576 व विज्ञान भवन में 576 परीक्षार्थियों के परीक्षा देने की व्यवस्था की गयी है.
इसी प्रकार मिर्जा गालिब कॉलेज के ए ब्लॉक में 576 व बी ब्लॉक में 576, डेल्हा के बुद्धलाल भगत गली स्थित आइडियल पब्लिक हाइस्कूल में 576, संजय सिंह यादव कॉलेज में 576, महेश सिंह यादव कॉलेज में 576, एएम कॉलेज में 432, लालू मंडल कॉलेज में 576, कोरमा स्थित किसान इंटर कॉलेज में 432, रामरूची बालिका इंटर स्कूल में 432, सुरेंद्र प्रसाद यादव कॉलेज में 576, मीना देवी कॉलेज में 576, प्लस टू जिला स्कूल में 576, अनुग्रह कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 576, जेजे कॉलेज में 576, स्वराजपुरी रोड स्थित महावीर इंटर कॉलेज में 576, माड़नपुर बाइपास स्थित महावीर कॉलेज में 432, रमना स्थित राजकीय गल्र्स हाइस्कूल में 288, डीएवी कैंट एरिया में 576, रामलखन सिंह यादव कॉलेज में 432, चेरकी रोड स्थित डीएवी में 576, चंदौती स्थित प्लस टू हाइस्कूल में 288, केंदुई स्थित मानव भारती नेशनल स्कूल में 576, क्रेन मेमोरियल स्कूल में 576, प्लस टू न्यू जिला स्कूल में 144, कासमी हाइस्कूल में 433, कासमी मिडिल स्कूल में 144, कटारी हील स्थित शताब्दी पब्लिक स्कूल में 432, कामता प्रसाद सिन्हा इंटर कॉलेज में 576, टी मॉडल इंटर कॉलेज में 576, शहीद हाइस्कूल में 288, ग्रीन फिल्ड इंगलिश स्कूल में 432, सेकेंडरी दिल्ली पब्लिक स्कूल में 576, हरिदास सेमिनरी इंटर कॉलेज में 576, गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में 144, प्रेतशिला स्थित मां बागेश्वरी इंटर कॉलेज में 432 व प्लस टू गया हाइस्कूल में 288 परीक्षार्थियों के परीक्षा देने की व्यवस्था की गयी है.