पेंडिंग मामलों की समीक्षा की
Advertisement
डीएसपी ने 20 आरोपितों की गिरफ्तारी का दिया आदेश
पेंडिंग मामलों की समीक्षा की गया : रेल डीएसपी सुनील कुमार ने इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर शनिवार को पुराने केसों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए रणनीति बनायी. रेल डीएसपी ने बताया कि गया रेल थाने में पुराने 10 केस पेंडिंग पड़े हुए हैं. इसमें 20 […]
गया : रेल डीएसपी सुनील कुमार ने इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर शनिवार को पुराने केसों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए रणनीति बनायी. रेल डीएसपी ने बताया कि गया रेल थाने में पुराने 10 केस पेंडिंग पड़े हुए हैं. इसमें 20 आरोपित फरार चल रहे हैं. इन लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. डीएसपी ने बताया कि 17 व 23 जुलाई को गया जंकशन स्थित बस स्टैंड में किराया वसूलने के लिए मारपीट व गोलीबारी हुई थी. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीएसपी ने बताया कि फरार आरोपितों की गिरफ्तार जल्द की जायेगी.
बस स्टैंड वाली घटना की हुई चर्चा: बैठक में बस स्टैंड में हुई मारपीट व गोलीबारी की घटना की चर्चा की गयी. इस दौरान उन्होंने इस केस में नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनायी. इस टीम में थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर सहित 10 जवान शामिल होंगे. यह टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करेगी. डीएसपी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि फरार आरोपितों के घर में लगातार छापेमारी अभियान चलाएं, ताकि आरोपित पुलिस की गिरफ्त में आये.
पर्यटकों के लिए पांच जवान पार्टिको में होंगे तैनात: डीएसपी ने कालच्रक पूजा को देखते हुए पार्टिको के पास पांच जवानों की तैनाती की है, ताकि गया जंकशन पर आने-जाने वाले पर्यटकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने जवानों को निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई पर्यटक व यात्री सहयोग मांगे तो तुरंत दें.
बेतरतीब ऑटो लगाने पर होगी कार्रवाई
रेल डीएसपी सुलील कुमार ने बताया कि वन-वे होने के बावजूद ऑटो चालक जैसे-तैसे ऑटो लगा रहे हैं. इसकी शिकायत मिल रही है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सुबह ऑटो स्टैंड में वन-वे को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने ऑटो चालकों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि सभी ऑटो चालकों के साथ बैठक कर वन-वे के बारे में टिप्स दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement