31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया प्रदर्शन

गया: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की प्रमंडलीय शाखा के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर गया, नवादा, अरवल, जहानाबाद व औरंगाबाद जिले की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी सेविका-सहायिकाओं को जीवन बीमा पत्र निर्गत करने, सरकारी सेवक घोषित करने, जीविका कार्यक्रम के […]

गया: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की प्रमंडलीय शाखा के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर गया, नवादा, अरवल, जहानाबाद व औरंगाबाद जिले की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारी सेविका-सहायिकाओं को जीवन बीमा पत्र निर्गत करने, सरकारी सेवक घोषित करने, जीविका कार्यक्रम के माध्यम से पोषाहार वितरण पर रोक लगाने, सेविका-सहायिकाओं को ड्रेस की राशि नगद भुगतान करने, सीडीओ द्वारा असंसदीय भाषा का प्रयोग किये जाने का उच्चस्तरीय जांच कराने, मानदेय का ससमय भुगतान करने, बरतन व बुनियादी सामग्री मुहैया कराने आदि की मांग कर रहे थे.

धरना को मुख्य सलाहकार जय नंदन शर्मा, सम्मानित अध्यक्ष मो. युसुफ, औरंगाबाद प्रतिनिधि सीता देवी, अरवल प्रतिनिधि मुन्नी देवी, एस भारती, श्याम सुंदर यादव, नवादा प्रतिनिधि सरोज देवी, गया प्रतिनिधि रेखा कुमारी, गीता मिश्र, औरंगाबाद प्रतिनिधि रवींद्र कुमार सिंह, नवादा प्रतिनिधि राम जतन सिंह आदि ने संबोधित किया. मौके पर मगध प्रमंडल के कल्याण उप निदेशक ने आइसीडीसी के निदेशक, जिलाधिकारी, गया व सभी सीडीपीओ को अलग-अलग पत्र लिख कर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें