पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जनशताब्दी एक्सप्रेस में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान छह किलो गांजा के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला ट्रेन के शौचालय के पास बैठी हुई थी. एक शॉल से गांजा को छुपाया हुआ था. गिरफ्तार महिला पटना जिले के नेपालीनगर के रहनेवाली सुनीता देवी व ममता देवी बतायी जा रही हैं. वहीं पुलिस ने हटिया-पटना एक्सप्रेस से 30 बोतल शराब बरामद की है. धंधेबाज भागने में सफल रहा. पुलिस ने बताया कि हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन में जनरल कोच में सीट के नीचे छापेमारी के दौरान एक बैग से 30 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. बैग किसका था, इसका पता नहीं चल सका.
Advertisement
दो ट्रेनों में छापा, शराब व गांजे के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार
गया: जीआरपी की टीम ने गया जंकशन पर आनेवाली जनशताब्दी एक्सप्रेस व हटिया-पटना एक्सप्रेस में छापेमारी अभियान चलाया गया. रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि दो ट्रेनों से शराब व गांजा लाया जा रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जनशताब्दी एक्सप्रेस में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान छह किलो गांजा […]
गया: जीआरपी की टीम ने गया जंकशन पर आनेवाली जनशताब्दी एक्सप्रेस व हटिया-पटना एक्सप्रेस में छापेमारी अभियान चलाया गया. रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि दो ट्रेनों से शराब व गांजा लाया जा रहा है.
पांच साल से दुकान में बेच रही गांजा : गिरफ्तार महिलाओं ने पुलिस को बताया कि दोनों एक ही मुहल्ले के रहनेवाली हैं. दोनों का घर पास में ही है. दोनों महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वे मुहल्ले में एक दुकान चलाती हैं. इसी दुकान में गांजा रख कर बेचा करती हैं. महिलाओं ने बताया कि पांच सालों से गांजा बेचने का काम कर रही हैं. उन्होंने बताया कि कम पैसे में गांजा खरीद कर पुड़िया बना कर दुकान में बेचा करती हैं, जिससे दोगुना फायदा होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement