गया: गया स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर(ओटीए) में गुरुवार को रेल टिकट आरक्षण केंद्र शुरू हो गया. यात्री आरक्षण केंद्र (पीआरएस) का उद्घाटन पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार व ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर (ओटीए) के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल जीएस विष्ट (विशेष सेवा मेडल) ने किया. मौके पर ओटीए के डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल एके सहगल भी उपस्थित थे.
गया रेलवे स्टेशन के टर्मिनल के माध्यम से ओटीए स्थित रेल टिकट आरक्षण केंद्र देश के अन्य रेल आरक्षण केंद्रों से कंप्यूटरीकृत दूरसंचार प्रणाली के माध्यम से जुड़ा रहेगा. यह पीआरएस हर रोज सुबह आठ बजे से दोपहर बाद दो बजे तक ही खुला रहेगा. इस दौरान रेल अधिकारी व ओटीए के अन्य अधिकारी मौजूद थे.