डीडीसी को लिखे पत्र में उन्होंने बताया है कि जिला अभियंता पर जिला पर्षद की बिल्डिंग व जमीन के रखरखाव की भी जिम्मेवारी है, लेकिन वह सिर्फ योजनाओं के कामकाज में व्यस्त रहते हैं. उन्हें जिला पर्षद की संपत्ति के रखरखाव व अतिक्रमण हो रही जमीन को मुक्त कराने में कोई दिलचस्पी नहीं है. शेरघाटी के शहरी व ग्रामीण इलाकों में खाली पड़े भूखंडों का जिला अभियंता से सर्वे कराया जाय और अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जाय.
Advertisement
सरकारी जमीन पर कब्जा अध्यक्षा ने जतायी चिंता
गया:शेरघाटी के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पर्षद की जमीन के अतिक्रमण पर जिला पर्षद की अध्यक्षा करुणा कुमारी ने चिंता जतायी. साथ ही जिला पर्षद के अभियंताओं के क्रियाकलापों पर भी सवाल खड़ा किया है. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पर्षद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी संजीव कुमार को […]
गया:शेरघाटी के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पर्षद की जमीन के अतिक्रमण पर जिला पर्षद की अध्यक्षा करुणा कुमारी ने चिंता जतायी. साथ ही जिला पर्षद के अभियंताओं के क्रियाकलापों पर भी सवाल खड़ा किया है. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पर्षद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी संजीव कुमार को पत्र लिखा है.
क्या कहती हैं अध्यक्षा
देखरेख के अभाव में सरकारी जमीन का अतिक्रमण हो रहा है. देखरेख का जिम्मा जिस अधिकारी के पास है, वह उसे गंभीरता से नहीं ले रहा है. इससे अतिक्रमणकारियों की चांदी है. एक ओर राज्य सरकार सरकारी जमीन का सर्वे करा कर भूमि बैंक बनाने की योजना बना रही है, वहीं, दूसरी ओर सरकारी अधिकारी सरकारी जमीन की देख-देख करने के बजाय विकास संबंधित योजनाओं में व्यस्त हैं. अब इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और डीडीसी को पत्र लिखा गया है.
करुणा कुमारी, अध्यक्ष, जिला पर्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement