कॉलेज में स्नातक स्तर की पढ़ाई की व्यवस्था को देखते हुए प्रैक्टिकल से जुड़े सभी विषयों के प्रयोगशाला को बेहतर बनाया गया है. कॉलेज में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉली व जुलॉजी विषय में प्रयोगशाला की उपलब्धता है. नैक टीम आने की तैयारियों को देखते हुए सभी प्रयोगशाला कक्ष की साफ-सफाई करने के साथ ही जरूरी उपकरणों को उपलब्ध कराया गया है. रसायन विज्ञान के लैब में पानी, बिजली, गरम करने के लिए गैस सिलिंडर आदि की व्यवस्था कर दी गयी है. लैब के बदले हुए रूप का लाभ नये क्लास करने वाले विद्यार्थियों को मिल रहा है.
Advertisement
सुविधाओं से लैस हुआ प्रयोगशाला
नवादा नगर: कन्हाई कॉलेज में होनेवाले नैक टीम की जांच को लेकर व्यवस्था में सुधार किये जा रहे हैं. कॉलेज के शैक्षणिक कार्यकलापों को शिक्षक के अभाव में सही तरीके से संधारित हो पा रहा है. जबकि, व्यवस्था पक्ष को ठीक करने में कॉलेज प्रशासन कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है. नैक के ग्रेडेशन व्यवस्था […]
नवादा नगर: कन्हाई कॉलेज में होनेवाले नैक टीम की जांच को लेकर व्यवस्था में सुधार किये जा रहे हैं. कॉलेज के शैक्षणिक कार्यकलापों को शिक्षक के अभाव में सही तरीके से संधारित हो पा रहा है. जबकि, व्यवस्था पक्ष को ठीक करने में कॉलेज प्रशासन कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है. नैक के ग्रेडेशन व्यवस्था में तीस प्रतिशत रिमार्क व्यवस्था के पक्ष को ध्यान में रख कर दिया जाता है.
स्टाफ की है कमी : कॉलेज में विषय के शिक्षकों के साथ ही लैब तकनीकी की संख्या भी धीरे-धीरे कम हो रही है. केमेस्ट्री को छोड़ कर अन्य किसी भी विषय में एक भी शिक्षक कार्यरत नहीं हैं. इसके अलावे लैब टेक्नेशियन के पद भी खाली होते जा रहे हैं. बॉटनी में एक जनवरी माह में, फिजिक्स में कार्यरत एक टेक्नेशियन जनवरी में सेवानिवृत्ति हो रहे हैं. इसके बाद लैब खोलने वाले भी नहीं बचेंगे. इसी प्रकार जुलॉजी में एक टेक्नेशियन कार्यरत हैं, जबकि केमेस्ट्री में तीन लैब टेक्नेशियन कार्यरत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement