मृतका के पति, सास, ससुर सहित पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, महिला जहानाबाद जिले के घोसी थाने के सोनमा गांव के ललन ठाकुर की बेटी प्रियंका थी. उसकी शादी बेलागंज थाने के धनावां गांव के शंभु ठाकुर के बेटे गौतम कुमार से हुई थी. शादी के बाद प्रियंका को एक बच्ची भी हुई. ससुराल में प्रियंका को मायके से दहेज में बकाया एक लाख रुपये लाने के दबाव बनाया जा रहा था. साथ ही मारपीट व प्रताड़ित भी किया जाता था.
इस बात की जानकारी प्रियंका ने अपने माता-पिता को दी थी. इसी मामले में 25 दिसंबर को प्रियंका के साथ मारपीट करते हुए गले में फांसी का फंदा डाल कर उसकी हत्या कर दी गयी. मृतका के चचेरे भाई मुकेश ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वह धनावां पहुंचे, तब तक शव को जला दिया गया था. थाने में दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पति गौतम, ससुर शंभु ठाकुर, सास मंजू देवी, ननद पूजा कुमारी व गांव के काली साव को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.