गया: डीएम साहब, केरोसिन ठेला वेंडरों को प्वाइंट निर्धारित नहीं किया गया है, इस कारण लोगों को काफी परेशानी होती है. गुरुवार को गया नगर निगम के वार्ड संख्या 30 के वार्ड पार्षद नरेश कुमार समाहरणालय में डीएम के जनता दरबार में उपस्थित होकर उक्त शिकायत कीं. उन्होंने कहा कि सदर अनुमंडल कार्यालय से वार्ड पार्षदों से उनके इलाके के पांच चयनित स्थान मांगे गये थे.
निगम पार्षदों द्वारा प्वाइंट दिये आठ-नौ माह गुजर जाने के बाद भी निर्धारण नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है. डीएम ने डीएसओ अखिलेश कुमार से इस मामले को देखने का आदेश दिया.
डीएम बाला मुरुगन डी ने इस अवसर पर कहा कि राजस्व संबंधी मासिक बैठक में जन शिकायत के मामलों की अंचलवार समीक्षा होगी. इससे जनता के दरबार में आने वाले लोगों के राजस्व संबंधी परिवादों का त्वरित निबटारा होगा. उन्होंने एक महिला आवेदिका को आरटीपीएस के तहत आवेदन जमा करने को कहा, जबकि एक अन्य आवेदक के शिकायत के संबंध में वस्तुस्थिति से तत्काल अवगत कराने का निर्देश दिया.
एक महिला आवेदिका को इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त का एक सप्ताह के अंदर पैसा जमा कराने का आश्वासन दिया. डीएम के पास मुख्यत: भूमि विवाद, राजस्व, शिक्षा, छात्रवृत्ति, सामाजिक सुरक्षा, आइसीटीएस, स्वास्थ्य, कृषि इत्यादि के मामले आये, जिन पर कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये. इस मौके पर डीआरडीए के निदेशक, जिला भू-अजर्न पदाधिकारी, एसीएमओ, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक चौधरी इमरान रजा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.