23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानपुर में दिनदहाड़े चलायीं गोलियां

दुस्साहस. घर में घुस कर अभद्रता का मामला, महिला की शिकायत पर भड़के अपराधी बम भी फेंके, पर नहीं हुआ विस्फोट मानपुर : जोड़ा मसजिद के निकट बक्सरिया टोला ब्रजेश नगर में घर में घुस कर छेड़छाड़ करने व महिला द्वारा थाने में की गयी शिकायत पर भड़के आरोपितों ने रविवार की सुबह से लेकर […]

दुस्साहस. घर में घुस कर अभद्रता का मामला, महिला की शिकायत पर भड़के अपराधी

बम भी फेंके, पर नहीं हुआ विस्फोट
मानपुर : जोड़ा मसजिद के निकट बक्सरिया टोला ब्रजेश नगर में घर में घुस कर छेड़छाड़ करने व महिला द्वारा थाने में की गयी शिकायत पर भड़के आरोपितों ने रविवार की सुबह से लेकर दोपहर तक जम कर गुंडागर्दी की. पहले घर में घुस कर सो रहे एक व्यक्ति को उठा लिया व उसकी जम कर पिटाई की. इस बीच मुहल्ले वाले जुट गये, तो भाग खड़े हुए. भागने के दौरान एक बदमाश मुहल्लेवालों के हत्थे चढ़ गया, जिसकी लोगों ने धुनाई कर दी व पुलिस को सौंप दिया. इस बात की भनक जैसे ही अन्य बदमाशों को लगी तो दोपहर को करीब 12 बजे हथियार से लैस एक दर्जन से अधिक लोग बाइक से मुहल्ले में पहुंचे व ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे.
गोलियाें की आवाज सुन कर जैसे ही मुहल्लेवाले लाठी-डंडे से लैस होकर निकले, बदमाश अपनी बाइक से भाग गये. इस दौरान मुहल्ले वालों पर सूतली बम भी फेंका, जो विस्फोट नहीं कर सका. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी. देर रात तक संबंधित मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.
थाने में पीड़िता की ओर से दी गयी शिकायत में कहा गया है कि शनिवार की रात मुहल्ले में रहने वाले कारु मांझी व विजय राम बारी घर में घुस गये व अभद्रता करने लगे. महिला ने उनका विरोध किया और शोर मचाया, तो वे मौके से भाग निकले. इस बात की सूचना कारु मांझी के साथियों को लगी, तो रविवार के तड़के करीब साढ़े चार बजे करीब 10 की संख्या में बदमाश अरविंद तांती के घर में घुस गये. घर में सो रहे अरविंद को बदमाशों ने उठा लिया और घसीटते हुए सड़क पर लाया और जम कर पीटा. इस बीच मुहल्लेवाले भी जग गये. लोगों को देख सभी अपनी बाइक से भागने लगे. भागने के दौरान विजय राम बारी लोगों के हत्थे चढ़ गया.
लोगों ने उसकी धुनाई कर उसे व उसकी बाइक थाने को सौंप दी. मुहल्लेवालों का कहना है कि अरविंद तांती को बदमाशों ने महिला का साथ देने की बात कहते हुए पिटाई की. लेकिन, बात इतने पर ही खत्म नहीं हुई. मुहल्ले के लोगों द्वारा विजय राम बारी को पकड़ कर पीटा जाना और पुलिस के सुपुर्द किये जाने की घटना बदमाशों से बरदाश्त नहीं हुई और करीब 12 बजे हथियार से लैस होकर मुहल्ले में धावा बोल दिया. बदमाशों ने मुहल्ले में फायरिंग की व दो बम भी फेंके. बाद में मुहल्ले के लोगों को एकजुट होता देख वहां से भाग गये.
गोलीबारी की सूचना पर मौके पर डीसएसी अभिजीत कुमार सिंह व बुनियादगंज थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने मौके से 3.15 बोर के चार खोखे व दो जिंदा बम बरामद किया है. साथ ही वह मामले की छानबीन और आरोपितों की धरपकड़ के लिए दबिश देने में जुट गयी है. डीएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पांच बदमाशों की पहचान की बात कही है. उनके नाम भी दिये हैं.
सुबह से लेकर दोपहर तक हुई मारपीट व गोलीबारी
डीएसपी अभिजीत कुमार (नीले रंग की शर्ट में) को पूरे मामले की जानकारी देते स्थानीय लोग.
बम को डिफ्यूज करायेगी पुलिस
बदमाशों द्वारा चलाये गये बम को जो विस्फाेट नहीं कर सका था, उसे निष्क्रिय कराया जायेगा. पुलिस का कहना है कि बम निरोधक दस्ता उस बम को निष्क्रिय करने का काम करेगा. इस काम के लिए उन्हें सूचित कर दिया गया है. जिस स्थान पर बम फेंका गया थे, उस स्थान की पुलिस ने बैरिकेडिंग की है. इधर कारु मांझी का कहना है कि कुछ लोग उनसे अदावत रखते हैं. षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है. उन्होंने महिला से अभद्रता के आरोप को निराधार बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें