मानपुर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 92वां जन्मदिन मानपुर के बुल्लाशहीद के पास रविवार को मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी राजीव कुमार कन्हैया ने बताया कि आज के नेता सिर्फ अपनी कुरसी के फेर में रहते हैं. लेकिन, श्री वाजपेयी ने राष्ट्र के विकास के लिए सब कुछ न्योच्छावर कर दिया.
इस मौके पर पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि वाजपेयी जी के जन्मदिन पर गरीबों व जरुरतमंदों के बीच ठंढ से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया गया. भाजपा नेता प्रमोद कुमार चौधरी ने मिठाइयां बांटी. इस मौके पर मुकेश नारायण, शिव शंकर कुमार, अनिल कुमार, झुनु सिंह ने भी अपनी बातें रखीं.