गया: शहरवासियों को दुर्लभ डाक टिकट संग्रह से रू-ब-रू कराने के लिए 22 व 23 फरवरी को प्रवर डाक अधीक्षक कार्यालय (गया) में डाक टिकट महोत्सव का आयोजन किया जायेगा.
प्रवर डाक अधीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि महोत्सव के दौरान बच्चों के लिए इनामी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. 22 फरवरी को पूर्वाह्न् 11.30 बजे डाक महोत्सव का उद्घाटन होगा. इसके बाद भगवान बुद्ध की 80 फुट की प्रतिमा पर विशेष आवरण विमोचन और गायन वादन होगा.
23 फरवरी को बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता व क्विज का आयोजन होगा. इसके बाद बच्चों के बीच पुरस्कार बांटे जायेंगे. पुरस्कार वितरण मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मो इश्तिेयाक व सिटी एसपी चंदन कुशवाहा द्वारा किया जायेगा.