गया: नारी गुंजन संस्था की देखरेख में चल रहे प्रेरणा छात्रावास में रहनेवाली 15 लड़कियों का चयन तीसरे साउथ एशिया कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए हुआ है.
यह प्रतियोगिता 26 मई से 29 मई तक गुजरात में होगी. इसमें बेहतर प्रदर्शन करनेवाली खिलाड़ियों का चयन जापान में होनेवाली कराटे प्रतियोगिता के लिए होगा.
चयनित छात्राओं में गीता कुमारी, बेबी कुमारी, ललिता कुमारी, काजल कुमारी, आरती कुमारी, निक्की कुमारी, गुड़िया कुमारी, काजल कुमारी, रीना कुमारी, पुष्पा कुमारी, मधु कुमारी, संतोली कुमारी, अंजू कुमारी व गुड़िया शामिल हैं. छात्राओं के इस उपलब्धि पर प्राचार्य रंजन कुमार व कोच अश्विनी कुमार ने खुशी जतायी है.