यूनियन नेता अमृत प्रसाद का कहना है कि ड्राइवरों की हड़ताल वेतन भुगतान में हो रही देरी को लेकर थी. गुरुवार की सुबह नगर निगम के सफाई प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा के साथ सार्थक वार्ता के बाद हड़ताल वापस ले ली गयी, जिन ड्राइवरों का बैंक अकाउंट नहीं था उनका अकाउंट खोला जा रहा है. इस संबंध में नगर आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि सूचना पर यूनियन नेता अमृत प्रसाद को फोन कर हड़ताल के कारणों को जानना चाहा. इस पर उन्होंने कहा कि उन्होंने हड़ताल की घोषणा नहीं की है.
इसके बाद साफ तौर पर कह दिया गया कि गुरुवार तक अगर ड्राइवरों को किसी ने स्टोर में पहुंच कर रोका, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. श्री कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है कि पहले वार्ड नंबर 41 के पार्षद शशि किशोर शिशु से झगड़ा करने के आरोप में एक ड्राइवर पर कार्रवाई की गयी थी.