31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के अवैध धंधे में पुराने व्यवसायी सक्रिय!

गया. प्रदेश में शराबबंदी के बाद से शराब के धंधे में लिप्त लोगों की तलाश में जुटी पुलिस की टीम नयी जानकारी हासिल हुई है. इस धंधे में पुराने शराब के कारोबारी बड़ी संख्या में लिप्त हैं. नये सिरे से शुरू हुए इस अवैध कारोबार में उनकी भूमिका फाइनेंसर की है. साथ ही माल- मंगवाने […]

गया. प्रदेश में शराबबंदी के बाद से शराब के धंधे में लिप्त लोगों की तलाश में जुटी पुलिस की टीम नयी जानकारी हासिल हुई है. इस धंधे में पुराने शराब के कारोबारी बड़ी संख्या में लिप्त हैं. नये सिरे से शुरू हुए इस अवैध कारोबार में उनकी भूमिका फाइनेंसर की है. साथ ही माल- मंगवाने से लेकर उस माल की सुरक्षित डिलिवरी तक का काम पुराने कारोबारी ही कर रहे हैं. इस बात का संकेत भारी मात्रा में पकड़ी गयी शराब और उससे जुड़े नेटवर्क का वर्तमान व अतीत खंगालने से मिल रहा है. शराब पर पाबंदी के बाद से झारखंड से सटे िबहार के जिलों में यह धंधा जोरों पर है. बॉडर एरिया पर ऐसे धंधेबाजों के पकड़े जाने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है.

खास बात यह है कि आये दिन एक नया चेहरा नजर आ रहा है. शराब की धर पकड़ में जुटी विशेष टीम का मानना है कि बढ़े स्तर पर अवैध शराब के धंधे के पीछे हर जगह कोई न कोई पुराना कारोबारी ही है, जो शराब की खेप उठवाने से लेकर उसकी वाहनों से डिलिवरी तक का काम देख रहा है, करवा रहा है. शराब के पुराने कारोबारियों की तलाश में पुलिस टीम जुट गयी है, उनके खिलाफ ठोस सबूत जुटाने के लिए भी पुलिस ने हाथ-पैर मारना शुरू कर दिया है. . सूत्रों के मुताबिक, शराब की बड़ी खेप मंगवाने में सामान्य की नहीं, बल्कि बड़े धंधेबाजों की भूमिका होती है.

पैसे से लेकर उसकी डिलिवरी और उसमें लगने वाले मैन पावर की व्यवस्था छोटे व्यवसायी के बस की बात नहीं है. धंधेबाजों की धर पकड़ में जुटी टीम भी ऐसा ही मान कर चल रही है. डीआइजी सौरभ कुमार का कहना है कि शराब के पुराने कारोबारियों (जिनके पास 2016 मार्च के पहले शराब वैध दुकानें थी) के वर्तमान रोजगार व गतिविधियों की छानबीन की जा रही है. उनके साथी बड़े-छोटे कारोबारियों की भी डिटेल्स जुटायी जा रही है, ताकि जरूरत के मुताबिक कार्रवाई की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें