गया: वार्ड नंबर 42 में पार्षद ने नगर निगम के माध्यम से 10 वर्षों में 1.75 करोड़ रुपये विकास योजनाओं पर खर्च किये है. इसके बावजूद अब तक राजेंद्र आश्रम के पास के नाले का निर्माण नहीं कराया जा सका है. वार्ड के अंतर्गत राजेंद्र आश्रम, पंजाबी धर्मशाला, शहमीरतक्या, चांद चौरा उत्तर, धनेश कंपाउंड, मौलागंज, नयी सड़क अड्डा व नौवागढ़ी का कुछ हिस्सा आता है.
लोगों ने बताया कि धनेश कंपाउंड व मौलागंज में आज तक वाटर सप्लाइ के लिए पाइप लाइन नहीं बिछायी जा सकी है. पार्षद का कहना है कि इन दोनों जगह पर 20 लाख रुपये की लागत से पाइप लाइन विस्तार की योजना है. कई जगहों पर लोगों ने बताया कि पार्षद चेहरा देख कर कोई काम करती हैं. विकास योजनाओं को भी अपने लोगों से भरे इलाके में पूरा कराया गया है.
जगह-जगह खटाल ने परेशानी बढ़ा दी है. कई बार इसकी शिकायत वार्ड पार्षद से लेकर नगर आयुक्त तक की गयी. अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. खटाल मालिक नाली में गोबर बहा देते हैं. कितनी बार भी नाले की सफाई की जाये, दो-तीन दिनों में हालात पूर्ववत हो जाती है.