31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से खुलेंगी थोक दवा दुकानें

गया : बुधवार से शहर में थोक दवा मंडी की दुकानें खुल जायेंगी. 12 दिसंबर से दवा व्यवसायियों का आंदोलन मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिये गये आश्वसन के बाद समाप्त हो गया. अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर 12 दिसंबर से आंदोलन कर रहे दवा दुकानदार मंगलवार को अपनी दुकानें बंद कर सड़क पर उतर […]

गया : बुधवार से शहर में थोक दवा मंडी की दुकानें खुल जायेंगी. 12 दिसंबर से दवा व्यवसायियों का आंदोलन मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिये गये आश्वसन के बाद समाप्त हो गया. अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर 12 दिसंबर से आंदोलन कर रहे दवा दुकानदार मंगलवार को अपनी दुकानें बंद कर सड़क पर उतर आये.
दोपहर 12 बजे से लेकर देर शाम तक दवा व्यवसायी प्रमंडलीय कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठे रहे. जिला दवा विक्रेता संघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे दुकानदार ड्रग अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. शाम लगभग चार बजे आइएएस (प्रशिक्षु) प्रशांत कुमार,एसडीओ विकास जायसवाल ने दवा संघ के सदस्यों को बातचीत के लिए बुलाया. आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में हुई वार्ता में कई दुकानदार भी शामिल हुए.
सड़क जाम ने किया परेशान : मंगलवार को जिले की सभी थोक व खुदरा दवा दुकानें बंद रहीं. तमाम व्यवसायी पूरे दिन प्रमंडलीय कार्यालय के बाहर बैठे रहे. सड़क जाम हो जाने की वजह से पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गयी. सड़क पर बैठनेवालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं. यह लोग अपने परिवार के समर्थन में यहां पहुंची थी. दुकानदारों का कहना था कि ड्रग अधिकारी उन लोगों का शोषण कर रहे हैं, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं होती. ऐसे में दवा दुकानदार अपना व्यवसाय छोड़ देंगे. दुकानदार अपने साथ लाइसेंस ले कर आये थे,जो वह सरेंडर करने की बात कर रहे थे. दवा व्यवसायियों के आंदोलन में स्वाभिमान पार्टी समेत कई और राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने सहयोग किया.
दुकानदारों के बयान की हुई वीडियो रिकाॅर्डिंग
वार्ता के दौरान दवा दुकानदारों ने ड्रग अधिकारियों द्वारा पैसे मांगने, चालान जमा होने के बावजूद लाइसेंस नहीं देने की शिकायत की. आइएएस प्रशांत कुमार ने इन सभी दुकानदारों की बातों की वीडियो रिकाॅर्डिंग करायी. जिला दवा विक्रेता संघ के सचिव रवि कुमार गुड्डू ने बताया कि अधिकारियों ने कहा है कि बुधवार को दोपहर 12 बजे तक शिकायतों से जुड़े सभी दस्तावेज जमा करायें,ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के सकारात्मक सहयोग व दवा दुकानदारों की शिकायतों को गंभीरता से लेने के बाद संघ ने निर्णय लिया है कि बुधवार से सभी दुकानें खोल दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें