बोधगया: एटीएम से रुपये निकालते समय सावधान रहें. एटीएम कक्ष में किसी दूसरे व्यक्ति की मौजूदगी आपको नुकसान पहुंचा सकती है. इससे आपकी गोपनीयता भंग होने के साथ-साथ आर्थिक क्षति भी हो सकती है. ऐसी ही एक घटना बोधगया के दोमुहान स्थित एसबीआइ के एटीएम में शनिवार (15 फरवरी) की अपराह्न् 3:42 बजे हुई.
हुआ यूं कि 15 फरवरी को उक्त एटीएम पर बैजू बिगहा गांव के उमेश यादव रुपये निकालने के लिए एटीएम कार्ड का प्रयोग कर रहे थे कि एक अनजान व्यक्ति अंदर प्रवेश किया. उसने जल्दबाजी का बहाना बनाते हुए उमेश यादव को रुपये निकालने में मदद की. इसके बाद उमेश ने पांच हजार रुपये निकाले व चले गये. लेकिन, उक्त अनजान व्यक्ति ने बड़ी सफाई से उमेश का एटीएम कार्ड बदल दिया. दूसरे दिन यानी, 16 फरवरी को उमेश पुन: एटीएम से रुपये निकालने पहुंचे. लेकिन, खाते में रुपये नहीं थे. सोमवार को वह बोधगया स्थित एसबीआइ की शाखा पहुंचे व इसकी शिकायत बैंक अधिकारियों से की.
जांच के बाद पता चला कि उनके खाते से पश्चिम बंगाल, कोडरमा व रानीगंज स्थित एटीएम से रुपये निकाल लिये गये हैं. उमेश यादव ने बताया कि उक्त अनजान व्यक्ति ने उसे किसी ललिता देवी के नाम से जारी एटीएम कार्ड थमा दिया था, जिसे हड़बड़ी में बगैर जांच किये अपने साथ लेकर एटीएम कक्ष से बाहर निकल गये. इस मामले में उन्होंने बोधगया थाने में सनहा दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने अपने खाते से 75 हजार रुपये निकाले जाने की बात कही है. बोधगया के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर घटना की जांच की जा रही है.