कुलपति ने छात्रों से कहा कि उन्हें संसाधन व सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है, इसका सदुपयोग करें व ज्ञान अर्जित करने में कंप्यूटर लैब काफी उपयोगी होगा. इस मौके पर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ कपिलदेव सिंह ने संस्थान की स्थिति से अवगत कराया व कुलपति का स्वागत अंग वस्त्र भेंट कर किया.
कुलपति ने भी उन्हें भरोसा दिलाया कि कंप्यूटर लैब में बिजली की आपूर्ति के लिए जेनरेटर की व्यवस्था करायी जायेगी. उद्घाटन समारोह में एमयू के सीसीडीसी डॉ यूएन वर्मा, कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ एमएमए अंसारी व अन्य शामिल हुए. धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के प्रशाखा पदाधिकारी लाला नवल किशोर प्रसाद ने किया. उल्लेखनीय है कि इंस्टीट्यूट ऑफ लाइब्रेरी साइंस में बीलीस में 60 व एमलीस में 60 स्टूडेंट्स हैं. इनके लिए तैयार किये गये कंप्यूटर लैब में 30 कंप्यूटर हैं. उद्घाटन समारोह में छात्राओं ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी व बुके भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया.