बीटीएमसी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पर्यटन सीजन व बौद्धों के पूजा को लेकर यहां बढ़ रही भीड़ को देखते हुए लगेज स्कैनर लगाने का निर्णय लिया गया है. इसका ट्रायल पहले ही किया जा चुका है व मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से गुजरने के बाद स्वागत कक्ष के पास ही लगेज स्कैनर स्थापित किया जा रहा है.
इससे पर्यटकों, श्रद्धालुओं व भिक्षुओं को अपने साथ छोटे थैले ले जाने में सहूलियत होगी. वैसे, मंदिर में प्रवेश करने से पहले डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर(डीएफएमडी) व हैंड मेटल डिटेक्टर की सहायता से दर्शनार्थियों की जांच भी की जाती है, पर लगेज स्कैनर के सहारे अब उनके साथ रहे छोटे थैले की भी गहनता से जांच हो सकेगी. श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी और उनका समय भी बचेगा. बताया गया है कि आगामी कालचक्र पूजा के दौरान यहां जुटने वाली भीड़ व भिक्षुओं के साथ रहे थैले की जांच में भी लगेज स्कैनर काफी मददगार साबित होगा.