गया: संसद में सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम द्वारा पेश अंतरिम बजट को सरकार भले ही उम्मीदों से भरा बताये, पर गया के लोगों ने मोटे तौर पर निराशा ही जतायी है. अधिकतर लोगों का कहना है कि बजट पूरी तरह से चुनावी है.
इसके बावजूद जनता को कोई खास लाभ नहीं मिलने को. केंद्र सरकार ने छोटी कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर, मोबाइल व फ्रिज सस्ता करने के संकेत जरूर दिये हैं, लेकिन इसका लोगों को कोई खास फायदा नहीं मिलेगा. क्योंकि, नयी सरकार पुन: बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इनकम टैक्स की सीमा में कोई बदलाव नहीं कर नौकरी-पेशे से जुड़े एक बड़े वर्ग को नाराज भी किया है.