22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक करोड़ 42 लाख रुपये होंगे खर्च

गया: वाटर प्रोजेक्ट के पूरा करने में बरती गयी लापरवाही के कारण पिछले आठ सालों से कई मुहल्ले के लोगों को साल में पांच माह पेयजल नहीं मिल पाता है. इस समस्या के समाधान के लिए पब्लिक हेल्थ एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (पीएचइडी) ने सत्येंद्र कुमार यादवेंदु को एक करोड़ 42 लाख रुपये से किर्लोस्कर द्वारा […]

गया: वाटर प्रोजेक्ट के पूरा करने में बरती गयी लापरवाही के कारण पिछले आठ सालों से कई मुहल्ले के लोगों को साल में पांच माह पेयजल नहीं मिल पाता है. इस समस्या के समाधान के लिए पब्लिक हेल्थ एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (पीएचइडी) ने सत्येंद्र कुमार यादवेंदु को एक करोड़ 42 लाख रुपये से किर्लोस्कर द्वारा छोड़े गये अधूरे काम को पूरा करने के लिए वर्क ऑर्डर सौंपा है. इस कंपनी को यह काम तीन माह में पूरा करना है. गौरतलब है कि वर्ष 2007-08 में 12.5 करोड़ रुपये से गया वाटर प्रोजेक्ट के तहत गेवाल बिगहा से लेकर एपी कॉलोनी तक व मानपुर जोड़ा मसजिद से सलेमपुर तक पाइपलाइन विस्तार करने व पानी की सप्लाइ करने का काम सौंपा गया था.

वर्ष 2008 के अंत तक इसे पूरा किया जाना था. किर्लोस्कर ने शहर में विभिन्न सह ठेकेदार से कमीशन लेकर काम सौंप दिया था. सहायक ठेकेदार ने योजना पूरी करने में किसी मापदंड का ख्याल नहीं रखा और अपनी सुविधा के अनुरूप ही पाइपलाइन बिछाने का काम किया. इसका परिणाम यह निकला कि पूरा पैसा लग जाने के बाद भी लोगों को इसकी सुविधा नहीं मिल सकी. इसके बाद कई बार धरना प्रदर्शन किया गया. मामले को लेकर पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिका भी दायर की गयी थी. वर्ष 2015 में किर्लोस्कर को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया था. उच्च न्यायालय में प्रतिज्ञा संस्था की ओर से दायर याचिका पर दो सप्ताह के भीतर जवाब देने का आदेश दिया गया है. आनन-फानन में पीएचइडी ने 29 नवंबर को श्री यादवेंदु को जगह-जगह खराब पड़े मोटर व पाइप लीकेज ठीक करने की जिम्मेवारी सौंप दी है.

यहां होती है अधिक परेशानी
इस साल एपी कॉलोनी, रामपुर, गेवाल विगहा, अशोक नगर, बैंक कॉलोनी, मुस्तफाबाद व चाणक्यपुरी कॉलोनी के साथ मानपुर जोड़ा मसजिद इलाके में लोगों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है. एपी कॉलोनी से कई लोग पानी की किल्लत के कारण मकान खाली कर अन्यत्र चले गये थे. इसके बाद नगर निगम व पीएचइडी ने संयुक्त रूप से किसी तरह से इन जगहों पर पानी की सप्लाइ शुरू की थी. अब भी कई जगहों पर मोटर खराब रहने के कारण पंचायती अखाड़ा में पिछले तीन दिनों से वाटर सप्लाइ बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें