गया: आज रविवार है. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होगी. वाहन मनमाने ढंग से चलेंगे. दिन में ही सड़कों पर बड़े वाहनों का कब्जा होगा. ऐसे में अगर आप घर से बाहर निकलते हैं, तो अपनी सुरक्षा खुद ही करनी होगी.
रविवार को शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी नहीं होती है. छोटे वाहन तो बेहिसाब तरीके से चलते ही हैं, बड़े वाहन भी शहर में प्रवेश कर जाते हैं. रविवार को छुट्टी होने की वजह से काफी संख्या में शहरवासी खरीदारी करने निकलते हैं. ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. सवाल यह है कि रविवार को शहर की दुकानें खुली होती हैं, लोग घरों से बाहर होते हैं, तो फिर ट्रैफिक कंट्रोल की व्यवस्था क्यों नहीं करायी जाती है? कोई बड़ी दुर्घटना हुई, तो उसकी जिम्मेवारी आखिर कौन लेगा?
मुख्य बाजारों में बड़े वाहनों का प्रवेश : शहर के मुख्य बाजार, काशीनाथ मोड़ से लेकर जीबी रोड व चौक इलाके में रविवार को बड़े वाहनों का प्रवेश होता है. भीड़-भाड़ वाले इन इलाकों से बड़े वाहनों के गुजरने के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. शहर के लोगों की मानें, तो ट्रैफिक की व्यवस्था नहीं होने की वजह से ट्रक चालक भी मनमाने तरीके से वाहन चलाते हैं. इससे और भी डर की स्थिति बन जाती है.
सड़कों पर लगता है जाम : ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी नहीं होने की वजह से शहर की कई सड़कों पर जाम लग जाता है. बेतरतीब ढंग से वाहनों के प्रवेश कर जाने से सड़कों पर जाम लग जाता है. ट्रैफिक व्यवस्था संभालने वाले पुलिसकर्मियों के नहीं होने की वजह से स्थिति और विकट हो जाती है. कई बार तो बात झगड़े तक पहुंच जाती है. इस स्थिति में शहर के लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है.