22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड नाजिर के घर से लाखों के जेवर की चोरी

गया: शहर में चोरों का आतंक जारी है. शुक्रवार की देर रात सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नादरागंज-प्रताप लेन स्थित देव कुटीर में रहनेवाले सिविल कोर्ट से रिटायर्ड नाजिर आनंद कुमार सिन्हा के घर में 20 हजार रुपये सहित करीब तीन लाख रुपये के मूल्य के सोना-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली. घटना के […]

गया: शहर में चोरों का आतंक जारी है. शुक्रवार की देर रात सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नादरागंज-प्रताप लेन स्थित देव कुटीर में रहनेवाले सिविल कोर्ट से रिटायर्ड नाजिर आनंद कुमार सिन्हा के घर में 20 हजार रुपये सहित करीब तीन लाख रुपये के मूल्य के सोना-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली.

घटना के समय घर बंद था. जानकारी के अनुसार, गृहस्वामी श्री सिन्हा के दामाद अमित कुमार शहर के स्वराजपुरी रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में प्रबंधक के पद पर पोस्टेड हैं. दामाद का आवास नूतन नगर मुहल्ले में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास है.

शुक्रवार की शाम श्री सिन्हा अपनी बेटी-दामाद से मिलने के लिए गये थे. इस बीच बारिश होने के कारण वह बेटी-दामाद के घर में ही रुक गये थे. शनिवार की सुबह नादरागंज-प्रताप लेन में रहनेवाले पड़ोसी ने श्री सिन्हा को सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. उन्होंने इसकी सूचना सिविल लाइंस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस छानबीन की. लेकिन, वहां से कोई सुराग हाथ नहीं लगा. इस मामले में श्री सिन्हा ने सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि चोरों को उनके घर के बारे में पूरी जानकारी होने की संभावना है. चोरों ने उसी कमरों का ताला तोड़ा है जहां कीमती सामान रखे हुए थे.

कुछ कमरों को चोरों ने हाथ तक नहीं लगाया. उन्होंने बताया कि चोरों को गिरोह प्रोफेशनल है. चोरों ने कमरों में रखे लैपटॉप, मोबाइल, डिजिटल कैमरा सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व अलमारी में रखे कीमती कपड़ों को हाथ नहीं लगाया. उन्होंने बताया कि चोरों ने अलमारी को तोड़ कर उसमें रखे एक जोड़ी सोने की बाला, तीन पीस सोने की चेन, सात पीस सोने की अंगूठी, चार जोड़ा सोने की बाली, चार चांदी के सिक्के, तीन जोड़ा पायल सहित 20 हजार रुपये की चोरी कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें