31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा आज

गया: शहर के विभिन्न 50 केंद्रों पर रविवार को कर्मचारी चयन आयोग, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार की परीक्षा आयोजित होगी. इसमें 21,600 अभ्यर्थी शामिल होंगे. सुबह के 10 से 12 बजे तक पहली पाली व दोपहर दो से चार बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा होगी. नन टेक्निकल कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए […]

गया: शहर के विभिन्न 50 केंद्रों पर रविवार को कर्मचारी चयन आयोग, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार की परीक्षा आयोजित होगी. इसमें 21,600 अभ्यर्थी शामिल होंगे.

सुबह के 10 से 12 बजे तक पहली पाली व दोपहर दो से चार बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा होगी. नन टेक्निकल कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर 50 मजिस्ट्रेट व 23 दंडाधिकारी व पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद सिंह को तैनात किया गया है.

इन स्कूलों में बनाये गये हैं परीक्षा केंद्र
गया कॉलेज में चार (कॉमर्स ब्लॉक, सीबी रमण भवन, मानविकी भवन व विज्ञान भवन), मिर्जा गालिब कॉलेज में ए व बी ब्लॉक, आइडियल पब्लिक हाई स्कूल (बुद्धलाल भगत गली, डेल्हा), संजय सिंह यादव कॉलेज, महेश सिंह यादव कॉलेज, एएम कॉलेज, लालू मंडल कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज कोरमा, रामरुचि बालिका इंटर स्कूल, एसपीवाई कॉलेज, प्लस टू जिला स्कूल, अनुग्रह कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जेजे कॉलेज, महावीर इंटर कॉलेज, माड़नपुर, राजकीय गल्र्स हाई स्कूल रमना, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल केंदुई, जितेंद्र कुमार यादव सीनियर सेकेंडरी स्कूल मगध मेडिकल रोड, प्लस टू हाई स्कूल चंदौती, कासिमी मिडिल स्कूल, उर्दू गल्र्स हाई स्कूल मारूफगंज, श्याम बाबू प्लस टू हाई स्कूल संन्यास आश्रम, डीएवी मानपुर, मानव भारती नेशनल स्कूल केंदुई, कासिमी प्लस टू हाई स्कूल हरिदास चटर्जी लेन, शताब्दी पब्लिक स्कूल कटारी हील, सेंट पब्लिक स्कूल शिखर नवादा, कामता प्रसाद सिन्हा इंटर कॉलेज कटारी, चंद्र शेखर जनता कॉलेज गंगा महल, टी मॉडल इंटर कॉलेज, शहीद हाई स्कूल, मिडिल स्कूल मुरारपुर, ग्रीन फिल्ड इंगलिस स्कूल, सेकेंडरी दिल्ली पब्लिक स्कूल, हादी हासमी सीनियर सेकेंडरी प्लस टू स्कूल, गौतम बुद्ध महिला कॉलेज मनी रोड, प्लस टू सरकारी स्कूल(जिला स्कूल परिसर), प्लस टू गया हाई स्कूल न्यू करीमगंज, डीएवी रोटरी, मां बागेश्वरी इंटर कॉलेज प्रेत शिला, प्लस टू हाई स्कूल चाकंद, जग्गुलाल मेहता हाई स्कूल कुजापी व हरिदास सेमिनरी इंटर कॉलेज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें