गया: सर, मेरी रैयती जमीन पर गांव का एक व्यक्ति इंदिरा आवास बना रहा है और मना करने पर मार डालने की धमकी देता है. आयुक्त के जनता दरबार में शुक्रवार को नीमचक बथानी प्रखंड के मुरबीचक गांव के नथुन साईं ने रैयती जमीन पर हो रहे कब्जे पर रोक लगाने की गुहार लगायी. आयुक्त आरके खंडेलवाल ने डीडीसी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा.
वहीं, आयुक्त को दिये आवेदन में अरवल जिला चौकीदार-दफादार संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार बताया कि अरवल जिले में चौकीदारों व दफादारों की कालबद्ध पदोन्नति नहीं की जा रही है.
22 सालों से पदोन्नति नहीं दी गयी है. आयुक्त ने इस मामले को अरवल के डीएम के पास भेजते हुए जांच करने और आरोप सही पाये जाने पर संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई का निर्देश दिया. जनता दरबार में पारिवारिक विवाद समेत 12 मामले आये. वहीं, पिछले आवेदनों पर की गयी कार्रवाई की भी आयुक्त ने समीक्षा की. इस मौके पर प्रमंडल स्तर के अधिकारी मौजूद थे.