मानपुर: गया जिले में दुष्कर्म का सिलसिला थम नहीं रहा है. शुक्रवार की अपराह्न् करीब तीन बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेजी गांव में पड़ोस के एक 35 वर्षीय युवक ने गूंगी युवती को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. युवती ने इसका जमकर विरोध किया और घर में रखे सामान को इधर-उधर फेंक कर आवाज करना शुरू कर दिया.
इसी बीच युवती का छोटा भाई घर पहुंचा. उसने शोर मचाया. आसपास के लोग वहां जुटे. लोगों को घर में घुसते देख युवक फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर युवती के माता-पिता घर पहुंचे और उसे लेकर मुफस्सिल थाने पहुंचे.
जानकारी के अनुसार, युवती की शादी कुछ वर्ष पहले गुरारू इलाके में हुई थी. लेकिन, गूंगी होने के कारण ससुरालवालों ने युवती के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया. तंग आकर युवती अपने मायके में रहने लगी. दो दिन पहले एक दुर्घटना में उसके भाई का पैर टूट गया था, जिसका मां अस्पताल में इलाज कर रही थी और पिता किसी काम से बाहर गये थे. घर में युवती अकेली थी. इसी का फायदा उठा कर पड़ोस में रहनेवाला युवक उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. परिजनों ने घटना की शिकायत मुफस्सिल के प्रभारी थानाध्यक्ष गुदड़ी शर्मा से शिकायत की. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.