गया: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ समान काम के लिए समान वेतनमान समेत 17 सूत्री मांगों को लेकर 17 फरवरी को विधानसभा का घेराव करेगा. उक्त बातें शुक्रवार को गांधी मंडप में आयोजित संघ की जिलास्तरीय बैठक में कही गयीं.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा है कि विधानसभा घेराव को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में बैठक समेत सघन जनसंपर्क चलाया जा रहा है. उन्होंने राज्य सरकार की शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ विधानसभा घेराव कार्यक्रम में काफी संख्या में शिक्षकों के भाग लेने का आह्वान किया.
संघ के जिला उपाध्यक्ष फिरदौसी ने कहा कि हमें अनुदान नहीं, वेतनमान चाहिए. समान काम के लिए समान वेतनमान शिक्षकों का मौलिक अधिकार है. नियमावली-2012 के अनुसार स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों की वरीयता सूची बना कर मानदेय में दो हजार रुपये बढ़ाया जाना है. पर, जिला शिक्षा पदाधिकारी की अनदेखी के कारण गया जिले में इस नियमावली को अब तक लागू नहीं किया गया है. जिला प्रवक्ता उपेंद्र कुमार ने कहा कि 2012 में नियोजित शिक्षकों को मानदेय का भुगतान अब तक नहीं किया जा सका है. इस कारण उनकी दयनीय स्थिति बनी है. बैठक में जिला उपाध्यक्ष डॉ मधु, शाहनवाज खां, मिथलेश कुमार, शशिरंजन कुमार, शशि वर्मा व रंजीत राय समेत काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.