22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिशाप बन कर रह गया कुजापी नाला

शहर के वार्ड नंबर 18 में कई लोगों ने पार्षद के काम की सराहना की, तो कई ने पार्षद को और अधिक विकास योजना लाने की सलाह दे दी. ऐसे यहां की सीट पर आरक्षण की दृष्टि नहीं पड़ी है. कुजापी नाला निर्माण नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में कई मुहल्ले में जलजमाव […]

शहर के वार्ड नंबर 18 में कई लोगों ने पार्षद के काम की सराहना की, तो कई ने पार्षद को और अधिक विकास योजना लाने की सलाह दे दी. ऐसे यहां की सीट पर आरक्षण की दृष्टि नहीं पड़ी है. कुजापी नाला निर्माण नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में कई मुहल्ले में जलजमाव की स्थिति रहती है. ऐसे में इस इलाके में आना-जाना भी मुश्किल हो जाता है.

गया : वार्ड नंबर 18 में कुजापी नाला लोगों के लिए अभिशाप बनकर रह गया है. इसके निर्माण के लिए कई बार बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया, इस बार नाले का टेंडर भी निकाला गया है, लेकिन जिस ओर से नाले का निर्माण कराना है, उस पर रेल प्रशासन ने प्लेटफॉर्म बना दिया है. लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में मखलौटगंज व मारूफगंज में नाला जाम होने के कारण जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. लोगों ने सफाई व्यवस्था ठीक रहने की बात कही. लोगों ने बताया कि पार्षद के पास कोई बच्चा भी किसी काम से जाता है, तो उसे मदद करने को तैयार रहते हैं.
केरोसिन व राशन का वितरण समय पर किया जाता है. मुहल्ले में हर रोज टेंपो से घर-घर कूड़ा कलेक्शन किया जाता है. वार्ड में कहीं भी डस्टबीन नहीं लगाया गया है. वार्ड के अंतर्गत मारुफगंज, मखलौटगंज, दुल्हिनगंज, स्वराजपुरी रोड व स्टेशन रोड का कुछ हिस्सा पड़ता है. विधानसभा में विरोधी दल के नेता डॉ प्रेम कुमार का भी घर इसी वार्ड क्षेत्र में अाता है. इसके बाद भी लोग नगर निगम के ही विकास के कामों पर निर्भर रहते हैं. नगर निगम की ओर से विकास के कामों को यहां अपेक्षा के अनुरूप किया गया है.
क्षमता के अनुरूप किया विकास
हम यह मानते हैं कि कुजापी नाले के कारण लोगों को बरसात के दिनों में परेशान होना पड़ता है. इसके लिए बोर्ड से नाला निर्माण पारित कर टेंडर निकाला गया है. आशा है चुनाव से पहले इसमें काम लगा दिया जायेगा. नाला निर्माण की जगह पर रेल प्रशासन ने प्लेटफॉर्म निर्माण करा दिया है. अन्य जगहों पर लगभग 85 फीसदी रोड-नाली निर्माण का काम पूरा कर लिया गया है. इसके साथ वार्ड की विभिन्न जगहों पर 30 चापाकल, चार प्याऊ, 15 एलइडी लाइट, दो हाइ मास्ट व 200 वेपर लाइट लगाया गया है. इसके साथ ही 1500 लोगों को राशन कार्ड व 550 लोगों को पेंशन योजना का लाभ दिया गया है, जो भी काम शेष बच गये हैं उन्हें चुनाव से पहले पूरा कर लिया जायेगा.
बृजभूषण प्रसाद उर्फ कल्लू, पार्षद, वार्ड नंबर 18
पार्षद ने वार्ड में अच्छा काम किया है. हर किसी के दुख दर्द में साथ देने के लिए तैयार रहते हैं. राशन कार्ड आज तक नहीं बन पाया है. इसकी शिकायत वार्ड पार्षद से की है, पार्षद ने आश्वासन दिया है कि जल्द कार्ड बनवा दिया जायेगा.
आरशी
वार्ड में साफ-सफाई के लिए नगर निगम के कर्मचारी हर रोज आते हैं. डस्टबीन नहीं होने के बाद भी यहां हर घर से कूड़ा उठा कर टेंपो से निगम के कर्मचारी ले जाते हैं. पार्षद से हमें किसी तरह की शिकायत नहीं है.
मोहम्मद आसिफ अख्तर
नगर निगम के 53 वार्डों में सबसे बढ़िया काम यहां हुआ है. इस बार चुनाव में यहां से वर्तमान पार्षद निर्विरोध निर्वाचित होंगे. यहां की तरह हर पार्षद अगर काम करने लगे, तो शहर की तसवीर ही कुछ अलग दिखने लगेगी.
मोहम्मद असलम
पार्षद ने लगभग काम करा दिया है. कुजापी नाले का काम हो जाये, तो वार्ड की समस्या पूरी तौर से दूर हो जायेगी. इस बार नाले का निर्माण कराने के लिए टेंडर प्रकाशित हुआ है. नगर निगम से होने वाले काम के लिए हमलोग परेशान नहीं होते.
राजेश कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें