स्कूल चलानेवाले व एक ठेकेदार से हाल में ही मांगे थे रुपये
Advertisement
लेवी मांगनेवाला टीपीसी का सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ा
स्कूल चलानेवाले व एक ठेकेदार से हाल में ही मांगे थे रुपये शेरघाटी : टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में नये भवन का निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार व एक निजी स्कूल के संचालक से लेवी की मांग करनेवाला टीपीसी नक्सली संगठन का सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पकड़ा गया आरोपित इमामगंज के कोसमा निवासी प्रमोद […]
शेरघाटी : टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में नये भवन का निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार व एक निजी स्कूल के संचालक से लेवी की मांग करनेवाला टीपीसी नक्सली संगठन का सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पकड़ा गया आरोपित इमामगंज के कोसमा निवासी प्रमोद यादव है, जो टीपीसी का सक्रिय सदस्य है. पुलिस ने प्रमोद यादव को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
थानेदार सुजय विद्यार्थी ने बताया कि एडुकेयर पब्लिक स्कूल भवन का निर्माण करा रहे स्कूल मालिक व टीचर ट्रेनिंग स्कूल परिसर में भवन का निर्माण करा रहे ठेकेदार से बीते 24 नवंबर को लेवी की मांग की गयी थी.
लेवी नहीं दिये जाने तक निर्माण कार्य को ठप रखने की धमकी दी गयी थी. साथ ही, निर्माण कार्य जारी रखने पर अंजाम भुगतने की भी चेतावनी भी दी गयी थी. संबंधित मामले की शिकायत टीचर ट्रेनिंग व स्कूल मालिक की ओर से पुलिस में शिकायत की गयी थी. लेवी मांगे जाने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गयी व मोबाइल की सीडीआर व लेवी वाले पत्र में प्रमोद यादव का नाम सामने आया. ठेकेदार व स्कूलमालिक के मोबाइल नंबर पर भी नक्सली प्रमोद का मोबाइल नंबर सामने आया. इससे स्पष्ट हो गया कि इमामगंज के कोसमा निवासी प्रमोद यादव ही टीपीसी नक्सली संगठन के नाम पर लेवी की मांग कर रहा है. पूछताछ में नक्सली प्रमोद यादव ने पुलिस को बताया है कि झारखंड के प्रतापपुर निवासी सुनील कुमार ने टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में भवन बना रहे ठेकेदार को पत्र दिया था, जबकि उसने खुद ही एडुकेयर पब्लिक स्कूल के कार्यस्थल पर जाकर मजदूर को पत्र थमाया था. उसने बताया है कि वह टीपीसी नक्सली संगठन के जोनल कमांडर धीरु के नेतृत्व में संगठन के लिए काम करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement