फुटपाथी दुकानदारों ने स्मार पत्र के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और बैंकों से वित्तीय सहायता दिलाने की भी मांग की. सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में फेडरेशन के अध्यक्ष गुलाबचंद्र प्रसाद, महामंत्री नौशाद अख्तर, शकील अहमद, लाल बाबू, साईदा बेगम व अन्य शामिल थे. इस दौरान आम सभा को नेशनल हॉकर फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजनफ्फर नवाब ,महामंत्री(बिहार) अमृत प्रसाद, मंत्री कौशलेंद्र वर्मा, महेंद्र कुमार वर्मा, मोहम्मद याहिया, बिंदेश्वर गोस्वामी व अन्य ने संबोधित किया.
Advertisement
वेंडर एक्ट लागू करने की मांग
बोधगया: अंतरराष्ट्रीय विस्थापन प्रतिरोध दिवस के अवसर पर गुरुवार को बोधगया के फुटपाथी दुकानदारों ने नगर पंचायत कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. लंबित मांगों को पूरा करने को लेकर नारेबाजी व प्रदर्शन के बाद दुकानदारों ने एक आमसभा भी की. इसमें नगर पंचायत व फुटपाथी दुकानदारों के बीच विगत पांच मार्च को हुए समझौते को […]
बोधगया: अंतरराष्ट्रीय विस्थापन प्रतिरोध दिवस के अवसर पर गुरुवार को बोधगया के फुटपाथी दुकानदारों ने नगर पंचायत कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. लंबित मांगों को पूरा करने को लेकर नारेबाजी व प्रदर्शन के बाद दुकानदारों ने एक आमसभा भी की. इसमें नगर पंचायत व फुटपाथी दुकानदारों के बीच विगत पांच मार्च को हुए समझौते को लागू करने की मांग की गयी. हालांकि, आमसभा के बाद एक प्रतिनिधि मंडल भी कार्यपालक पदाधिकारी से मिला व पांच सूत्री मांगों का स्मार पत्र सौंपा.
इसमें स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 को लागू करने, कालचक्र पूजा के मद्देनजर फुटपाथी दुकानदारों से दुकान लगाने के बदले में नगर पंचायत के कथित कर्मचारियों द्वारा 50-50 हजार रुपये की मांग करनेवालों पर कार्रवाई करने व चिल्ड्रेन पार्क में झोंपड़ी डाल कर रहनेवाले लोगों के हटाये जाने के बाद उनके लिए राजीव आवास योजना या प्रधानमंत्री होम फॉर ऑल योजना के तहत व्यवस्था करने की मांग भी शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement