गया: इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने गुरुवार की सुबह शहर की सड़कों पर जम कर हंगामा किया. सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने गया कॉलेज, समाहरणालय, गया कॉलेज प्राचार्य आवास के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने कई बार पत्थरबाजी भी की.
पुलिस को भी बल का प्रयोग करना पड़ा. हंगामे के बाद पुलिस सुरक्षा में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक गया कॉलेज के खेल परिसर में छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड का बांटा गया.
गौरतलब है कि मांगों को लेकर मगध विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारी मंगलवार से हड़ताल पर हैं. इस वजह से छात्रों को इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिल रहा था. दो दिनों से ही छात्र हर रोज सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन गुरुवार को प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया. पहले छात्रों ने गया कॉलेज के स्वर्ण जयंती द्वार पर हंगामा शुरू किया.
इस दौरान जम कर रोड़ेबाजी की. प्रदर्शन उग्र होता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. यहां से छात्रों का एक बड़ा समूह गया समाहरणालय पहुंचा और हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को समझा-बुझा कर वापस गया कॉलेज भेज दिया. कॉलेज गेट पर पहुंचने के साथ ही छात्र और उग्र हो गये. प्राचार्य के आवास पर रोड़ेबाजी करने के बाद छात्रों ने धरने पर बैठे शिक्षकेतर कर्मचारियों पर भी पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. कर्मचारियों ने भी लाठी-डंडों से छात्रों पर हमला कर दिया. माहौल उग्र होता देख पुलिस ने एक बार फिर बल प्रयोग किया. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी छात्रों को खेल परिसर पहुंचने को कहा, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच एडमिट कार्ड बांटा गया.